UP News : बुलंदशहर में दो पुलिसकर्मियों द्वारा महिला थाना प्रभारी के साथ बदसलूकी और जानलेवा हरकत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना शनिवार देर रात आवास विकास कॉलोनी के पास की है, जहां महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा के साथ सिपाही अनुज चौधरी और रूधन खोखर ने नशे की हालत में गाली-गलौज की और उनकी गाड़ी पर चढ़ाने की कोशिश की।
UP News : कॉन्स्टेबल ने किया अभद्र व्यवहार
जानकारी के अनुसार, महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा सिविल ड्रेस में डॉक्टर को दिखाने के लिए क्लिनिक गई थीं। क्लिनिक से बाहर निकलते ही उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी के आगे दो पुलिसकर्मी अपनी सरकारी गाड़ी खड़ी किए हुए थे। जब उन्होंने गाड़ी हटाने के लिए कहा, तो दोनों सिपाही उल्टा-सीधा बोलने लगे और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। रजनी वर्मा ने जब अपना परिचय देकर बताया कि वह महिला थाने की प्रभारी हैं, तब भी दोनों नहीं माने और बोले कि “होगी थाना प्रभारी, जाकर कप्तान से कहो।”
UP News : SHO पर कार चढ़ाने की कोशिश
महिला SHO ने बताया कि जब उन्होंने सिपाहियों के व्यवहार पर आपत्ति जताई तो उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई। मौके पर मौजूद लोगों के हस्तक्षेप से मामला और बढ़ने से टला। SHO ने तुरंत एएसपी ऋजुल कुमार को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेंद्र राठौर मौके पर पहुंचे और दोनों सिपाहियों को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, जहां रिपोर्ट में दोनों के नशे में होने की पुष्टि हुई है।
UP News : दोनों सिपाही लाइन हाजिर
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि घटना का संज्ञान लिया गया है। दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है और एएसपी ऋजुल कुमार को जांच सौंपी गई है। जांच पूरी होने के बाद आरोपियों पर उचित विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…
UP News : कौन है होमगार्ड महेंद्र सिंह ? जिसने DM-SSP का वाहन रोक सिखाया नियम, अफसर हुए खुश