ब्यूरो- मनोज मिश्रा
UP News : उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की प्रबन्ध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन (आईएएस) ने आज जनपद शामली का दौरा कर मुख्य विकास अधिकारी सभागार में अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में राजस्व वसूली, विद्युत आपूर्ति की स्थिति तथा आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
UP News : कांवड़ मार्ग पर पेट्रोलिंग अनिवार्य
बैठक के दौरान प्रबन्ध निदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान विद्युत आपूर्ति पूरी तरह सुचारु और निर्बाध रहे। उन्होंने कहा कि कांवड़ मार्ग पर आने वाले सभी 33 केवी, 11 केवी और एलटी विद्युत लाइनों की पेट्रोलिंग अनिवार्य रूप से की जाए। जर्जर और ढीली तारों को बदलने, गार्डिंग का कार्य समय पर पूरा करने तथा शिविरों में अस्थायी विद्युत संयोजन प्राथमिकता पर देने के निर्देश दिए गए।
UP News : खराब प्रदर्शन पर जताई नाराजगी
बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी तैनाती के स्थान पर उपस्थित रहने का सख्त निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान प्रबन्ध निदेशक ने खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जताई। इस संबंध में 11 अवर अभियन्ताओं और 1 उपखण्ड अधिकारी को चार्जशीट तथा 2 उपखण्ड अधिकारियों को चेतावनी नोटिस जारी करने के आदेश दिये।
UP News : ये है चार्जशीट प्राप्त करने वाले अधिकारी
हरड फतेहपुर, भूरा, सिम्भालका, मंसूरा, झिंझाना, किवाना, लांक, आदर्श मंडी, खेड़ी करमू, जन्धेड़ी और तृतीय उपखण्ड कैराना के अवर अभियंता और उपखण्ड अधिकारी शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ चेतावनी पाने वाले उपखण्ड अधिकारी प्रथम व द्वितीय उपखण्ड कैराना के अधिकारी को चेतावनी दी गई है।
UP News : विद्युत अवसंरचना का किया निरीक्षण
समीक्षा बैठक के साथ-साथ निदेशक (तकनीकी) श्री एन.के. मिश्र ने मुजफ्फरनगर-शामली हाईवे पर बनत क्षेत्र में स्थित विद्युत अवसंरचना का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रांसफार्मर की बैरिकेटिंग, पोलों की गार्डिंग और पिन्नी लगाने जैसे सुरक्षा उपायों की स्थिति का जायजा लिया। निदेशक (तकनीकी) ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर सभी आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए ताकि यात्रा के दौरान विद्युत व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
इस समीक्षा बैठक में निदेशक (वाणिज्य) संजय जैन, मुख्य अभियंता पवन कुमार, अधीक्षण अभियंता विरेन्द्र सिंह सहित सभी अधिशासी अभियंता, उपखण्ड अधिकारी और अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े:- Meerut News : बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, SSP की गोपनीय जांच के बाद पकड़े गए फर्जी कागजों पर कैब दौड़ाने वाले आरोपी