Lokhitkranti

UP News : यूपी पुलिस के चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को दी गई भावभीनी विदाई, डीजी आदित्य मिश्रा समेत कई हुए सेवानिवृत्त

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में वर्षों की निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर चुके चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों ने सोमवार को अपने सेवाकाल की अंतिम सलामी के साथ पुलिस विभाग को अलविदा कहा। सेवानिवृत्त होने वालों में फायर सर्विस के महानिदेशक (डीजी) आदित्य मिश्रा, अभिसूचना विभाग के आईजी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा, डीआईजी राहुल राज, और एसपी आदित्य प्रकाश वर्मा प्रमुख हैं।

इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने सेवानिवृत्त अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने उनके अनुकरणीय सेवा काल, कर्तव्यनिष्ठा और पुलिस विभाग के प्रति समर्पण को भावुकता के साथ याद किया। समारोह में यह भी घोषणा की गई कि फायर सर्विस के महानिदेशक के पद पर अब एडीजी गोरखपुर जोन डॉ. के.एस. प्रताप कुमार को प्रोन्नत कर नियुक्त किया जाएगा।

इस विशेष अवसर पर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व डीजीपी एवं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस.एन. साबत, डीजी रेणुका मिश्रा, डीजी होमगार्ड बी.के. मौर्य, डीजी प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा, डीजी ईओडब्ल्यू नीरा रावत, और एडीजी रेलवे प्रकाश डी. शामिल थे। सभी ने अपने वक्तव्यों में सेवानिवृत्त अधिकारियों की कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता और विभाग के प्रति उनकी ईमानदारी की सराहना की।

इसके साथ ही, पीपीएस संवर्ग के 17 अधिकारियों ने भी सोमवार को पुलिस सेवा से विदाई ली। यह आयोजन न केवल एक सम्मान समारोह था, बल्कि यह युवा अधिकारियों के लिए सेवा, अनुशासन और समर्पण के प्रेरणास्त्रोत के रूप में भी प्रस्तुत हुआ।

यह भी पढ़े…

UP News : 6 समोसे की रिश्वत लेकर दारोगा ने की रेप केस में FR रद्द, विभाग में चर्चा तेज

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?