Lokhitkranti

Bihar Love Affair: तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार, महिला टीचर पर चढ़ा इश्क का बुखार यह प्रकरण बना चर्चा का विषय

Bihar Love Affair: बिहार में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जनपद मलयपुर थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय एक स्कूल टीचर अपने पड़ोसी युवक के साथ भाग गई। महिला ने अपने पति और तीन बच्चों को छोड़कर 12 साल छोटे प्रेमी के साथ रहने का फैसला किया है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इस घटना को लेकर कई प्रकार की बातें कर रहे हैं। दरअसल, संजू देवी की शादी रामू रावत से 13 वर्ष पहले हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं — बड़ी बेटी सिमरन 12 साल की, स्वीटी 11 साल की और बेटा समीर 10 साल का। बावजूद इसके महिला ने परिवार और समाज की लोक-लाज की परवाह किए बिना प्रेमी कन्हैया कुमार के साथ अपने रिश्ते को चुना। कन्हैया की उम्र महज 23 साल है, जबकि संजू 35 वर्ष की है।

महिला टीचर के घर से भाग जाने पर पास-पडोस के लोगों ने महिला को समझाने का प्रयास किय। लेकिन प्यार में दीवानी हुई महिला टीचर को किसी की परवाही नही रही और उसने अब अपने प्रेमी के घर पर रहने का फैसला किया है। जबकि दूसरी तरफ प्रेमी के घरवाले भी महिला टीचर के द्वारा उठाए गए इस कदम से हैरान परेशान है और उसे उसके घर जाने के लिए समझा रहे है। लेकिन महिला मानने को तैयार नही है। जिसके कारण दोनों के बीच घंटों तक विवाद और हाई वोल्टेज ड्रामा चला रहा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई। पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ने अपने फैसले पर अड़ियल रुख बनाए रखा। मलयपुर थाना के थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि दोनों वयस्क हैं और अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहे हैं। पुलिस ने दोनों को परिवार वालों के साथ लौटा दिया है और मामले की जांच जारी है। यह मामला प्रेम, परिवार और समाज के बीच जटिल रिश्तों की एक बड़ी कहानी बयां कर रहा है, जो जमुई के मलयपुर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?