Lokhitkranti

Meerut News : महिला से 1.5 लाख का सोना ठगने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

Meerut News

Meerut News : मेरठ पुलिस ने ठगी की एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने एक महिला को ठगकर उसके सोने के जेवरात के बदले नकली करेंसी पकड़ा दी थी। पुलिस ने न केवल आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि महिला से लूटे गए गहने भी बरामद कर लिए हैं।

Meerut News : ऐसे दिया वारदात को अंजाम
टीपीनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली कविता, जो नंदनी कुंज गंगा कॉलोनी में रहती हैं, 27 जून की दोपहर खरीदारी के लिए किशनपुरा मार्केट गई थीं। इसी दौरान तीन युवकों ने उन्हें रास्ते में रोका और झांसा देते हुए कहा कि उनके पास ₹1.5 लाख की नकदी है। अगर कविता उन्हें अपने सोने के कुंडल और गले का पेंडल दे दें, तो वे उन्हें यह रकम सौंप देंगे। भरोसे में आकर कविता ने अपने जेवर आरोपियों को दे दिए और बदले में नकदी का बंडल ले लिया। लेकिन जैसे ही उन्होंने बंडल खोला, उनके होश उड़ गए उसमें नकली नोटों की जगह कागज की गड्डियाँ निकलीं।

Meerut News : शिकायत पर तुरंत कार्रवाई
कविता ने 1 जुलाई को टीपीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। फुटेज में तीनों आरोपी साफ नजर आ गए। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शुक्रवार शाम को तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

Meerut News : आरोपियों के पास से सामान बरामद
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल और सूरज (दोनों सगे भाई) पुत्रगण जीवा और रतनलाल पुत्र हरीलाल, निवासी शिवपुरम टीपीनगर, के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से महिला से ठगे गए कीमती जेवरात बरामद कर लिए हैं। जिसमें दो जोड़ी सोने के कुंडल, एक सोने का पेंडल, दो चांदी की अंगूठियां और एक चांदी की चेन विद पेंडल शामिल है।

यह भी पढ़े…

Bihar News : पटना में खौफनाक वारदात, बीजेपी नेता गोपाल खेमका की गोली मार कर हत्या

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?