CM Yogi Statement: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के संभावित खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बुधवार को सभी चिड़ियाघरों, बर्ड सेंचुरी, राष्ट्रीय उद्यानों, वेटलैंड्स और गौशालाओं में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
सरकारी बयान के मुताबिक, सीएम ने चिड़ियाघरों की नियमित सैनिटाइजेशन प्रक्रिया पर जोर दिया। इसमें ज़रूरत पड़ने पर ब्लो-टॉर्चिंग भी शामिल है। सभी पशुओं और पक्षियों की अनिवार्य स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
भोजन और स्टाफ की सुरक्षा पर होगा विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुओं को दिया जाने वाला भोजन केवल डायट इंस्पेक्शन के बाद ही दिया जाए। साथ ही, बाड़ों में ड्यूटी लगाने में जोखिम के स्तर के आधार पर स्टाफ की तैनाती हो, ताकि पूरी तरह सुरक्षा मानकों का पालन हो सके।
CM Yogi ने स्टाफ को रोकथाम प्रशिक्षण का दिया निर्देश
योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि चिड़ियाघरों के कर्मचारियों को बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लुएंजा) की पहचान और रोकथाम का प्रशिक्षण दिया जाए। उन्हें पीपीई किट और अन्य सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएं।
![]()
पोल्ट्री फार्म और उत्पादों की कड़ी निगरानी
मुख्यमंत्री ने सभी पोल्ट्री फार्म की निगरानी मानक नियमों के अनुसार करने को कहा है। साथ ही, पोल्ट्री उत्पादों के आवागमन पर भी सख्त नियंत्रण रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम ने स्वास्थ्य विभाग को बर्ड फ्लू के इंसानों पर संभावित असर का अध्ययन करने और संक्रमण रोकने के उपायों पर रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए हैं।
केंद्र और अन्य संस्थानों से समन्वय
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, स्वास्थ्य मंत्रालय, मत्स्य एवं डेयरी विभाग और भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (बरेली) के साथ लगातार समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि समय पर उनकी सिफारिशों को लागू किया जा सके।
Read More: अहमदाबाद में होगा Commonwealth Games, सरकार देगी पूरा खर्चा