Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां कटरा पुलिस चौकी में एक होमगार्ड जवान के आत्महत्या किए जाने के कारण विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान विंध्याचल मिश्रा के रूप में हुई है, जो विजय मिश्रा के पुत्र हैं। जिसकी ड्यूटी रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक थी।
साथी सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि देर रात वह किसी से फोन पर बात कर रहा था। जिसके बाद उसने चौकी का दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगा ली। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने पर परिजनों की मौजूदगी में फॉरेंसिक टीम ने चौकी का दरवाजा तोड़ा और जांच में जुट गई।
मामले में अयोध्या CO आशुतोष तिवारी का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े…
