Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा डिजिटल एक्शन लिया है। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार ने पाकिस्तान के 16 प्रमुख यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन चैनलों पर भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक और फर्जी सूचनाएं फैलाने का आरोप है।
Pahalgam Terror Attack : पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का चैनल भी प्रतिबंध
प्रतिबंधित यूट्यूब चैनलों में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का चैनल, आरजू काजमी का चैनल और वहां के कई प्रमुख मीडिया संस्थानों जैसे जियो न्यूज, एआरवाई न्यूज, डॉन न्यूज, समा टीवी, बोल न्यूज और समा स्पोर्ट्स शामिल हैं। इन चैनलों के जरिए आतंकी हमले के बाद भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने की कोशिश की जा रही थी।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, प्रतिबंधित इन 16 यूट्यूब चैनलों के कुल मिलाकर 63.08 मिलियन (6.3 करोड़ से अधिक) सब्सक्राइबर्स हैं। इनमें सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स जियो न्यूज के हैं, जो कि 18.1 मिलियन (1.8 करोड़) हैं। एआरवाई न्यूज के पास 14.6 मिलियन और समा न्यूज के पास 12.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।
Pahalgam Terror Attack : सरकार ने क्यों उठाया यह कदम?
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इन यूट्यूब चैनलों पर भारत की छवि को खराब करने, सेना के खिलाफ झूठ फैलाने और सांप्रदायिक तनाव को भड़काने वाला कंटेंट बार-बार अपलोड किया जा रहा था। ऐसे में यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
यह भी पढ़े…
Pahalgam Terror Attack : सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान कहा- ‘2025 तक धरती से मिट जाएगा पाकिस्तान’
