Lokhitkranti

क्या आपके इंस्टाग्राम में भी आ रहा है ‘Reposts Feed’ का ऑप्शन ? जानिए इसका मतलब और इस्तेमाल

Reposts Feed

Reposts Feed: इंस्टाग्राम अब धीरे-धीरे अपने प्लेटफॉर्म को और भी ज्यादा इंटरएक्टिव और ट्रेंडिंग बना रहा है। हाल ही में कंपनी ने कुछ ऐसे नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जो उसके कम्पेटिटर Tik Tok और Snapchat से प्रेरित हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये फीचर्स और कैसे ये आपके सोशल मीडिया अनुभव को बदल सकते हैं।

दरअसल अब तक इंस्टाग्राम पर किसी और की पोस्ट को शेयर करने का सबसे आसान तरीका था कि उसे अपनी स्टोरी पर डालें। लेकिन अब कंपनी ने एक नया ‘Reposts’ फीचर लॉन्च किया है जिससे आप किसी भी पब्लिक Reel या पोस्ट को सीधे अपने प्रोफाइल पर Reposts कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम ने दिया TikTok जैसा फीचर

आपके द्वारा किए गए Reposts अब आपके प्रोफाइल पर एक अलग टैब में दिखाई देंगे, जैसे Tik Tok पर होता है। साथ ही, आपके फॉलोअर्स की फीड में ये Reposts Feed खुद-ब-खुद नजर आएंगे। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो दूसरे क्रिएटर्स की पोस्ट को बार-बार शेयर करना चाहते हैं।

instagram
Reposts Feed

स्नैपचैट से लिया गया नया लोकेशन मैप

Reposts feed के अलावा इंस्टाग्राम ने एक और नया फीचर पेश किया है जो Snapchat के ‘Snap Map’ से काफी मिलता-जुलता है। यह एक ऑप्ट-इन फीचर है, यानी इसे आप चाहें तो एक्टिव कर सकते हैं। यह मैप आपके दोस्तों की लास्ट एक्टिव लोकेशन दिखाता है। लेकिन सिर्फ तब जब वे इस फीचर को ऑन करें।

इसके अलावा, यह मैप उन जगहों से भी कंटेंट दिखाएगा जहां से कई लोग एकसाथ पोस्ट कर रहे हों, जैसे म्यूजिक फेस्टिवल या इवेंट। यह फीचर आपकी चैट विंडो में दिखेगा, जिससे आप अपने दोस्तों की एक्टिविटी और उनकी लोकेशन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे स्नैप मैप में होता है।

Reels इंटरैक्शन टैब में आया बड़ा बदलाव

जनवरी में इंस्टाग्राम ने एक नया टैब पेश किया था जिसमें आपके दोस्तों द्वारा पसंद की गई Reels दिखाई देती थीं। इस फीचर को लेकर कुछ यूजर्स ने प्राइवेसी को लेकर चिंता जताई थी क्योंकि आपकी सारी एक्टिविटी पब्लिक हो रही थी।

Reposts Feed
‘Reposts Feed’

अब इस फीचर में बदलाव कर दिए गए हैं। आप चाहें तो अपनी likes और Reposts छुपा सकते हैं, साथ ही किसी और की इंटरैक्शन भी म्यूट कर सकते हैं अगर वह आपको पसंद न हो।

‘Reposts Feed’ उपयोगी है या नहीं ?

इन सभी नए बदलावों का मकसद इंस्टाग्राम को और ज्यादा एंगेजिंग बनाना है, लेकिन कई पुराने यूजर्स को यह बदलाव पसंद नहीं आ रहे हैं। एक समय था जब इंस्टाग्राम केवल फोटो शेयर करने का एक सिंपल प्लेटफॉर्म था। लेकिन आज यह Reels, Reposts और लोकेशन फीचर्स से भरा हुआ है।

कई क्रिएटर्स इस बात से परेशान हैं कि अब उनके फॉलोअर्स तक उनकी पोस्ट ठीक से नहीं पहुंच पाती, क्योंकि एल्गोरिद्म अब Reels और सुझावों को प्राथमिकता देता है।

Read More: Vivo Y04s Launch: बजट सेगमेंट में हुई Vivo Y04s की एंट्री, दमदार बैटरी और शानदार डिजाइन के साथ हुआ लॉन्च

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?