Reposts Feed: इंस्टाग्राम अब धीरे-धीरे अपने प्लेटफॉर्म को और भी ज्यादा इंटरएक्टिव और ट्रेंडिंग बना रहा है। हाल ही में कंपनी ने कुछ ऐसे नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जो उसके कम्पेटिटर Tik Tok और Snapchat से प्रेरित हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये फीचर्स और कैसे ये आपके सोशल मीडिया अनुभव को बदल सकते हैं।
दरअसल अब तक इंस्टाग्राम पर किसी और की पोस्ट को शेयर करने का सबसे आसान तरीका था कि उसे अपनी स्टोरी पर डालें। लेकिन अब कंपनी ने एक नया ‘Reposts’ फीचर लॉन्च किया है जिससे आप किसी भी पब्लिक Reel या पोस्ट को सीधे अपने प्रोफाइल पर Reposts कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम ने दिया TikTok जैसा फीचर
आपके द्वारा किए गए Reposts अब आपके प्रोफाइल पर एक अलग टैब में दिखाई देंगे, जैसे Tik Tok पर होता है। साथ ही, आपके फॉलोअर्स की फीड में ये Reposts Feed खुद-ब-खुद नजर आएंगे। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो दूसरे क्रिएटर्स की पोस्ट को बार-बार शेयर करना चाहते हैं।

स्नैपचैट से लिया गया नया लोकेशन मैप
Reposts feed के अलावा इंस्टाग्राम ने एक और नया फीचर पेश किया है जो Snapchat के ‘Snap Map’ से काफी मिलता-जुलता है। यह एक ऑप्ट-इन फीचर है, यानी इसे आप चाहें तो एक्टिव कर सकते हैं। यह मैप आपके दोस्तों की लास्ट एक्टिव लोकेशन दिखाता है। लेकिन सिर्फ तब जब वे इस फीचर को ऑन करें।
3 new features to help you stay up to date with your besties — a
— Instagram (@instagram) August 6, 2025
इसके अलावा, यह मैप उन जगहों से भी कंटेंट दिखाएगा जहां से कई लोग एकसाथ पोस्ट कर रहे हों, जैसे म्यूजिक फेस्टिवल या इवेंट। यह फीचर आपकी चैट विंडो में दिखेगा, जिससे आप अपने दोस्तों की एक्टिविटी और उनकी लोकेशन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे स्नैप मैप में होता है।
Reels इंटरैक्शन टैब में आया बड़ा बदलाव
जनवरी में इंस्टाग्राम ने एक नया टैब पेश किया था जिसमें आपके दोस्तों द्वारा पसंद की गई Reels दिखाई देती थीं। इस फीचर को लेकर कुछ यूजर्स ने प्राइवेसी को लेकर चिंता जताई थी क्योंकि आपकी सारी एक्टिविटी पब्लिक हो रही थी।

अब इस फीचर में बदलाव कर दिए गए हैं। आप चाहें तो अपनी likes और Reposts छुपा सकते हैं, साथ ही किसी और की इंटरैक्शन भी म्यूट कर सकते हैं अगर वह आपको पसंद न हो।
‘Reposts Feed’ उपयोगी है या नहीं ?
इन सभी नए बदलावों का मकसद इंस्टाग्राम को और ज्यादा एंगेजिंग बनाना है, लेकिन कई पुराने यूजर्स को यह बदलाव पसंद नहीं आ रहे हैं। एक समय था जब इंस्टाग्राम केवल फोटो शेयर करने का एक सिंपल प्लेटफॉर्म था। लेकिन आज यह Reels, Reposts और लोकेशन फीचर्स से भरा हुआ है।
कई क्रिएटर्स इस बात से परेशान हैं कि अब उनके फॉलोअर्स तक उनकी पोस्ट ठीक से नहीं पहुंच पाती, क्योंकि एल्गोरिद्म अब Reels और सुझावों को प्राथमिकता देता है।