Lokhitkranti

Vivo Y04s Launch: बजट सेगमेंट में हुई Vivo Y04s की एंट्री, दमदार बैटरी और शानदार डिजाइन के साथ हुआ लॉन्च

Vivo Y04s Launch

Vivo Y04s Launch: Vivo ने अपना एक नया स्मार्टफोन Vivo Y04s इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को खास तौर पर उन सभी यूजर्स के लिए पेश किया गया है जो बहुत ही कम कीमत में कुछ अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं। Vivo Y04s में काफी दमदार बैटरी, बहुत ही आकर्षित डिजाइन और Android 14 का सपोर्ट मिल रहा है।

इस नए फोन में आपको 6.74 इंच का एक HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो की 1600×720 पिक्सल रेजोलूशन व 570 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। इसका एडेप्टिव रिफ्रेश रेट 60Hz से 90Hz के बीच बदलता रहता है, जिससे स्क्रीन स्मूथ अनुभव देती है। डिस्प्ले 70% NTSC कलर गैमट और 260ppi पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट करता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (Vivo Y04s Launch)

फोन के स्टोरेज की बात करें तो आप माइक्रोSD कार्ड की मदद लेकर इसे 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा फोन में एक Unisoc T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर भी आपको देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि इसको 4GB LPDDR4X RAM व 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिजाइन की बात करें तो Crystalline Matte डिजाइन के साथ डिवाइस आता है, जो इसे बहुत ही शानदार और बेहतरीन प्रीमियम लुक देता है।

Vivo Y04s Launch
Vivo Y04s Launch

कैमरा की बात करें तो Vivo Y04s में पीछे की तरफ 13MP प्राइमरी कैमरा और एक QVGA लेंस है। इसके सा थ LED फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5MP फ्रंट कैमरा है, जो वॉटरड्रॉप नॉच में फिट किया गया है।

फोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 15W FlashCharge को सपोर्ट करती है। यह FuntouchOS 14 (Android 14) पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, डुअल-बैंड Wi-Fi, USB Type-C, Bluetooth 5.2 साथ ही GPS जैसे कुछ बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं।

भारत में कब होगा लॉन्च? (Vivo Y04s Launch)

इंडोनेशिया में Vivo के नए स्मार्टफोन Vivo Y04s की कीमत इस समय IDR 13,99,000, भारतीय मुद्रा के मुताबिक ₹7,480 रखी गई है। यह फोन क्रिस्टल पर्पल और जेड ग्रीन रंगों में मिल रहा है। हालांकि कंपनी की तरफ से भारत में इसके लॉन्च होने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।

Vivo Y04s Launch
Vivo Y04s Launch

Read more: UTI Symptoms: बारिश में बढ़ रहा यूटीआई का खतरा: जानिए कारण, लक्षण और बचाव

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?