Lokhitkranti

Truecaller New Update: iPhone यूजर्स हो जाए सावधान! Truecaller इस तारीख से बंद कर देगा ये खास फीचर

Truecaller New Update

Truecaller New Update: क्या आप भी अपने आईफोन पर ट्रूकॉलर का इस्तेमाल कर रहे हैं? अगर हां, तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल जल्द ही iPhone पर कंपनी कॉल रिकॉर्डिंग वाले फीचर को बंद करने जा रही है। ऐप के लिए कंपनी ने इस फीचर को करीब 2 वर्ष पहले iOS और Android दोनों ही यूजर्स के लिए पेश किया था। साथ ही बता दें कि, गूगल ने वॉयस कॉल से जुड़े एक्सेसिबिलिटी फीचर्स के लिए जो डिजाइन किए गए API थे कार्रवाई होने के बाद उसे ऑफ कर दिया गया था।

इस फंक्शनलिटी को बेहतर बनाने पर फोकस (Truecaller New Update)

कंपनी अब कॉल रिकॉर्डिंग वाले फीचर को छोड़ अपना ध्यान एंटी-स्पैम फंक्शनलिटी को और भी बेहतर बनाने के लिए कर रही है, इसमें आपको लाइव कॉलर आईडी की मदद से स्पैम टेलीफोन कॉल को ऑटोमैटिक ब्लॉक करने तथा रीयल-टाइम कॉलर की पहचान करने जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Truecaller New Update
Truecaller New Update

कब बंद होगा ये फीचर? (Truecaller New Update)

टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रूकॉलर का कॉल रिकॉर्डिंग वाला यह खास फीचर 30 सितंबर 2025 से iPhone पर बंद हो सकता है। इसके अलावा ऐप में पहले से सेव की हुई कॉल रिकॉर्डिंग भी आपके पास नहीं रहेंगी। कंपनी का ये कहना है कि इस फैसले को प्लेटफॉर्म के द्वारा स्पैम कॉल से लड़ने साथ ही अपना फोकस एंटी-स्पैम फंक्शनलिटी को कहीं ज्यादा बेहतर बनाने के लिया गया है।

Truecaller New Update
Truecaller New Update

यूजर्स को मिलेंगे 3 ऑप्शन (Truecaller New Update)

अपने सपोर्ट पेज पर, यूजर्स को कॉलर आइडेंटिफिकेशन प्लेटफॉर्म ने 3 ऑप्शन दिए हैं जिससे वे सेव की गई रिकॉर्डिंग डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें अपने डिवाइस पर भी स्टोर कर सकते हैं, उन्हें ईमेल और अन्य मैसेजिंग ऐप्स की मदद से शेयर कर सकते हैं या फिर Truecaller से iCloud में अपनी स्टोरेज को चेंज कर सकते हैं। फिलहाल Truecaller अब एंड्रॉइड पर अपने डायलर के जरिए एक अलग बटन दे रहा है जिसकी मदद से आप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Truecaller New Update
Truecaller New Update

Read More: Eye Health Vitamins: आंखों का फड़कना अंधविश्वास नहीं, इन 2 विटामिन की कमी हो सकती है वजह, जानिए वैज्ञानिक कारण

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?