Lokhitkranti

Sundar Pichai on AI: सुंदर पिचाई ने की कर्मचारियों से अपील: कहा AI को अपनाएं, कम संसाधनों में ज्यादा काम करें

Sundar Pichai on AI 2025

Sundar Pichai on AI: जैसा की सब जानते हैं कि अब गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपने सभी कामकाज में गहराई से शामिल करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में एक ऑल-हैंड्स मीटिंग में कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों से अपील की कि वे AI को अपनाकर प्रोडक्टिविटी और एफिशिएंसी बढ़ाएं। पिचाई ने कहा कि कंपनी अब तेजी से कॉस्ट कटिंग और त्वरित नतीजों की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में भारी निवेश और बड़े पैमाने पर भर्तियों के दौर के बाद अब जरूरत है कि सीमित संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जाए। उन्होंने कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे AI को अपने कार्यप्रणाली में शामिल करें और इसके जरिए बेहतर परिणाम देने की कोशिश करें।

AI ट्रेनिंग प्रोग्राम जल्द होगा शुरू (Sundar Pichai on AI)

Sundar Pichai on AI 2025
Sundar Pichai on AI 2025

Google के जो वाइस प्रेसिडेंट है ब्रायन सलुज्जो, उन्होंने भी मीटिंग में बताया कि अपने सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए कंपनी एक खास AI ट्रेनिंग प्रोग्राम को शुरू करने जा रही है। इस प्रोग्राम का नाम है ‘Building with Gemini’. यह प्रोग्राम DeepMind के सहयोग से तैयार किया गया है, बहुत ही जल्द इसके लॉन्च होने की उम्मीद है।

AI टूल्स होंगे वर्कफ्लो का हिस्सा (Sundar Pichai on AI)

Sundar Pichai on AI 2025
Sundar Pichai on AI 2025

ब्रायन सलुज्जो ने आगे यह भी बताया कि गूगल का एक नया AI कोडिंग टूल Cider, जिसे मई 2025 में लॉन्च किया गया था, वह विकास प्रक्रिया में इंजीनियरों को काफी ज्यादा मदद कर रहा है। कंपनी के मुताबिक, इस टूल का हर हफ्ते करीब 50 प्रतिशत उपयोगकर्ता सक्रिय रूप से उपयोग कर रहे हैं। ऐसे AI टूल्स को भविष्य में इंजीनियरिंग वर्कफ्लो का अहम हिस्सा बनाया जाएगा।

Sundar Pichai on AI 2025
Sundar Pichai on AI 2025

Read More- Flipkart Freedom Sale 2025: Samsung के इस स्मार्टफोन पर भारी छूट, मिल रहा है 31,000 रुपये तक का डिस्काउंट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?