Sundar Pichai on AI: जैसा की सब जानते हैं कि अब गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपने सभी कामकाज में गहराई से शामिल करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में एक ऑल-हैंड्स मीटिंग में कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों से अपील की कि वे AI को अपनाकर प्रोडक्टिविटी और एफिशिएंसी बढ़ाएं। पिचाई ने कहा कि कंपनी अब तेजी से कॉस्ट कटिंग और त्वरित नतीजों की ओर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में भारी निवेश और बड़े पैमाने पर भर्तियों के दौर के बाद अब जरूरत है कि सीमित संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जाए। उन्होंने कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे AI को अपने कार्यप्रणाली में शामिल करें और इसके जरिए बेहतर परिणाम देने की कोशिश करें।
AI ट्रेनिंग प्रोग्राम जल्द होगा शुरू (Sundar Pichai on AI)

Google के जो वाइस प्रेसिडेंट है ब्रायन सलुज्जो, उन्होंने भी मीटिंग में बताया कि अपने सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए कंपनी एक खास AI ट्रेनिंग प्रोग्राम को शुरू करने जा रही है। इस प्रोग्राम का नाम है ‘Building with Gemini’. यह प्रोग्राम DeepMind के सहयोग से तैयार किया गया है, बहुत ही जल्द इसके लॉन्च होने की उम्मीद है।
AI टूल्स होंगे वर्कफ्लो का हिस्सा (Sundar Pichai on AI)

ब्रायन सलुज्जो ने आगे यह भी बताया कि गूगल का एक नया AI कोडिंग टूल Cider, जिसे मई 2025 में लॉन्च किया गया था, वह विकास प्रक्रिया में इंजीनियरों को काफी ज्यादा मदद कर रहा है। कंपनी के मुताबिक, इस टूल का हर हफ्ते करीब 50 प्रतिशत उपयोगकर्ता सक्रिय रूप से उपयोग कर रहे हैं। ऐसे AI टूल्स को भविष्य में इंजीनियरिंग वर्कफ्लो का अहम हिस्सा बनाया जाएगा।
