Lokhitkranti

Shubhanshu Shukla ने ISS से साझा किया भारत का अद्भुत नजारा, देखें वीडियो

Shubhanshu Shukla

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से भारत का दुर्लभ नजारा साझा किया। अपने ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन के दौरान जून में रिकॉर्ड किया गया यह टाइमलैप्स वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

भारत का मनमोहक दृश्य

वीडियो में देखा जा सकता है कि ISS भारतीय महासागर से होकर भारत और श्रीलंका के ऊपर से गुजरता है और देश की पूर्वी तटरेखा के साथ आगे बढ़ता है। इस दौरान शहरों की रोशनी और बादलों के बीच चमकती बिजली ने दृश्य को और भी शानदार बना दिया।

Shubhanshu Shukla का खास संदेश

वीडियो साझा करते हुए शुक्ला ने लिखा, “जो बैंगनी चमक आप देख रहे हैं, वह देशभर में हो रही आंधी-तूफानों की बिजली है। जब रोशनी खत्म होती है और अंधेरा छा जाता है, तो वह हिमालय है। आगे बढ़ते ही सूर्योदय का नजारा दिखता है और तारें भी साफ दिखाई देते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि मानसून की वजह से ज्यादातर हिस्से बादलों से ढके हुए थे, फिर भी उन्होंने “भारत की कुछ झलकें चुरा लीं।”

कपोला मॉड्यूल से मिला नजरिया

यह वीडियो ISS के कपोला मॉड्यूल से लिया गया है, जो पृथ्वी को देखने का सबसे बेहतरीन पैनोरमिक व्यू देता है। शुक्ला ने इसी मॉड्यूल से भारत के खूबसूरत नजारें अपने देशवासियों तक पहुँचाए।

ऐतिहासिक मिशन

शुभांशु शुक्ला ने 25 जून को एक्स-4 मिशन के पायलट के रूप में ISS की यात्रा शुरू की थी। इसके साथ ही वे ISS पर रहने और काम करने वाले पहले भारतीय बने।

Shubhanshu Shukla
Shubhanshu Shukla

इस मिशन में उनके साथ कमांडर पैगी व्हिटसन और दो अन्य विशेषज्ञ तिबोर कापु तथा स्लावोस उज़्नान्स्की-विश्निव्स्की भी शामिल थे। चारों अंतरिक्ष यात्री 15 जुलाई को सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौटे और इस दौरान माइक्रोग्रैविटी में कई अहम प्रयोग पूरे किए।

शुक्ला का यह वीडियो न सिर्फ भारतवासियों के लिए गर्व का पल है, बल्कि यह दर्शाता है कि अंतरिक्ष से भी हमारा देश कितना अद्भुत और रोशन दिखाई देता है।

Read More: सिकंदर के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर ने Salman Khan को ठहराया जिम्मेदार, फैंस ने लगाई लताड़

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?