एप्पल के अपकमिंग फोन iPhone 17 Pro को लेकर कुछ फीचर लीक हुए हैं। इसमें कैमरा फीचर्स में बदलाव की जानकारी दी गई है। इस लीक में बताया गया है कि iPhone 17 Pro में यूजर्स को 8x ऑप्टिकल जूम वाला टेलीफोटो लेंस मिल सकता है. यह iPhone 16 Pro के 5x जूम से काफी बेहतर होगा। इस बात की जानकारी मैकरूमर के माध्यम से एक सूत्र ने दी है।
कैमरा में आएंगे प्रो-लेवल अपग्रेड्स
लीक हुई जानकारी के मुताबिक आईफोन 17 Pro में एक टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। यह मूव कर सकता है। इससे यूजर्स को स्मूद जूम ट्रांजिशन का अनुभव मिलेगा। बिल्कुल इसी तरह के प्रोफेशनल DSLR कैमरों में होता है। यह बदलाव फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

iPhone 17 Pro में मिलेगा नया प्रो कैमरा ऐप
एप्पल एक नया प्रो कैमरा ऐप भी लॉन्च करने की तैयारी में है। यह ऐप पूरी तरह से नए फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया हो सकता है। इसमें एडवांस्ड टूल्स और कुछ कंट्रोल्स करने वाले फीचर्स दिए जा सकते हैं। यह थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे हल्डी और फिल्मीक प्रो को टक्कर दे सकेगा। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि यह ऐप केवल iPhone 17 Pro सीरीज के लिए होगा। इसके अलावा अन्य मॉडलों को लेकर भी जानकारी नहीं है।

डिजाइन में होंगे हल्के बदलाव
आईफोन 17 Pro के डिजाइन थोड़े बदलाव किए जा सकते हैं। लीक जानकारी के अनुसार, इस बार एप्पल एक कॉपर-कलर वेरिएंट पेश कर सकता है और एप्पल का लोगो फोन के बैक पैनल के सेंटर में शिफ्ट किया जा सकता है। इसके अलावा, रियर कैमरा सेटअप को भी वर्टिकल से होरिजॉन्टल में बदला जा सकता है, जिससे फोन की लुक थोड़ी फ्रेश लगेगी।
सितंबर में हो सकता है लॉन्च
एप्पल आमतौर पर हर साल सितंबर में अपना नया iPhone लॉन्च करता है, और इस बार भी iPhone 17 सीरीज को 9 या 10 सितंबर के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी आमतौर पर इवेंट से एक हफ्ते पहले इनवाइट भेजती है, जिससे डेट को लेकर जल्द ही पुष्टि हो सकती है। ध्यान दें, यह जानकारी लीक पर आधारित हैं, अभी तक एप्पल की तरफ से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।