Lokhitkranti

iPhone 17 की कीमतों में हो सकती है बढ़ोतरी, भारत में इतना हो सकता है दाम

iPhone 17

iPhone 17 सीरीज को लेकर एक नई लीक सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि इस बार एप्पल अपने नए मॉडल्स की कीमतों में बढ़ावा कर सकता है। प्रसिद्ध लीकस्टर Jukanlosreve के अनुसार, आईफोन 17 की कीमतें पिछली सीरीज यानी iPhone 16 के मुकाबले लगभग $50 यानी लगभग 4,000 ज्यादा हो सकती हैं।

अगर ये अनुमान सही साबित होता है, तो विभिन्न मॉडल्स की संभावित शुरुआती कीमतें कुछ इस प्रकार हो सकती हैं।

iPhone 17: लगभग $850 / 70,000 के आसपास

iPhone 17 Pro: लगभग $1,050 / 87,000 के आसपास

iPhone 17 Pro Max: लगभग $1,250 / 1,04,000 के आसपास

iPhone 17 Air: जो iPhone 16 Plus के बराबर की कीमत में आने की संभावना है, यानी करीब $899 / 74,000, लेकिन इसमें भी $50 का इजाफा संभव है।

कीमत बढ़ने के पीछे क्या वजह है?

Jukanlosreve के मुताबिक यह बढ़ोतरी टैरिफ, डॉलर की कमजोरी और एप्पल द्वारा कंपोनेंट्स की लागत कम करने के प्रयासों के चलते हो सकती है।

इसके अलावा Jefferies के विश्लेषक एडिसन ली की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 17 के सभी मॉडल्स सिवाय स्टैंडर्ड वर्जन के बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

iPhone 17 में मिल सकते हैं नए और शानदार रंग

जहां कीमत बढ़ने की खबरें ग्राहकों को थोड़ा निराश कर सकती हैं, लेकिन एक अच्छी खबर यह भी है कि आईफोन 17 सीरीज में नए और आकर्षक रंग देखने को मिल सकते हैं।

लीक तस्वीरों के अनुसार, इस बार ऐप्पल सभी मॉडल्स को विभिन्न शेड्स में लॉन्च कर सकता है। इससे ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे और फोन की पर्सनलाइजेशन में आसानी होगी।

Read More: ENG vs IND 5th Test: ओवल में मोहम्मद सिराज ने भारत को दिलाई चमत्कारिक जीत, 6 रनों से मुकाबला जीती टीम इंडिया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?