Lokhitkranti

ChatGPT Go vs Free: ₹399 में क्या-क्या मिलेंगे नए फीचर्स ?

ChatGPT Go

OpenAI ने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है, जिसका नाम है ChatGPT Go। यह प्लान उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कम कीमत में ज्यादा सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं।

यह ChatGPT Plus का सस्ता विकल्प है, लेकिन इसमें कई ऐसे फीचर्स शामिल किए गए हैं जो फ्री वर्जन में नहीं मिलते। आइये जानते हैं इस पेड़ सब्सक्रिप्शन और फ्री वर्जन में क्या अन्तर है और इस पेड वर्जन में क्या-क्या बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।

ChatGPT Go और फ्री वर्जन में अंतर

GPT-5 का एक्सेस

ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन में आपको OpenAI का लेटेस्ट और एडवांस्ड मॉडल GPT-5 का ज्यादा इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। जबकि फ्री वर्जन में इसका उपयोग सीमित है।

फाइल अपलोड और एनालिसिस

फ्री प्लान में केवल कुछ चुनिंदा फाइल अपलोड करने की सुविधा है। वहीं Go प्लान में आप ज्यादा फाइलें अपलोड कर सकते हैं, उनका विश्लेषण कर सकते हैं और यहां तक कि स्प्रेडशीट भी बना सकते हैं।

लंबा कॉन्टेक्स्ट विंडो

Go वर्जन आपकी बातचीत को लंबे समय तक याद रखता है। यानी कि यह आपके पिछले चैट्स और डिटेल्स को सेव करके आपको ज्यादा पर्सनलाइज्ड जवाब देता है।

प्रोजेक्ट्स और कस्टम GPTs

Go प्लान में आपको प्रोजेक्ट्स और टास्क मैनेजमेंट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही आप अपने खुद के Custom GPTs भी बना सकते हैं, जिससे काम को बेहतर तरीके से मैनेज और इस्तेमाल किया जा सकता है।

ChatGPT Go

हायर इमेज जेनरेशन लिमिट

फ्री प्लान की तुलना में ChatGPT Go में आपको ज्यादा इमेज बनाने का विकल्प मिलता है।

ChatGPT Go बनाम ChatGPT Plus

कीमत में अंतर: ChatGPT Go की कीमत ₹399 है, जबकि ChatGPT Plus के लिए आपको ₹1999 खर्च करने होंगे।

फीचर्स में अंतर: Plus सब्सक्रिप्शन में पुराने मॉडल जैसे GPT-4o और OpenAI का Sora (टेक्स्ट-टू-वीडियो AI टूल) का एक्सेस मिलता है। ये सुविधाएं ChatGPT Go में उपलब्ध नहीं हैं।

ChatGPT Go

किसके लिए बेहतर है ChatGPT Go?

अगर आप कम बजट में एडवांस्ड GPT-5 का उपयोग करना चाहते हैं, फाइल एनालिसिस, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और ज्यादा इमेज जेनरेशन जैसी सुविधाएं चाहते हैं, तो ChatGPT Go ₹399 में एक शानदार विकल्प है। वहीं, अगर आपको और एडवांस्ड मॉडल्स या वीडियो जनरेशन टूल्स की जरूरत है, तो आपको ChatGPT Plus चुनना चाहिए।

Read More: Faisal Khan ने एनिमल फिल्म से जोड़ा दर्द, परिवार पर लगाया बड़ा आरोप

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?