Zimbabwe vs New Zealand: ब्रेंडन टेलर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी ने एक बार फिर खेल प्रेमियों के दिलों में उम्मीदें जगा दी हैं। लगभग तीन साल के बैन के बाद टेलर ने टेस्ट टीम में वापसी की और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बुलावायो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने।
39 वर्षीय ब्रेंडन टेलर को 2021 में ICC की भ्रष्टाचार-रोधी संहिता का उल्लंघन करने के कारण साढ़े तीन साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। उनका बैन 25 जुलाई को खत्म हुआ और उसके तुरंत बाद उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम में शामिल कर लिया गया।
Zimbabwe vs New Zealand: जिम्बाब्वे ने जीता टॉस
टेलर को इस मैच में ओपनिंग की भूमिका सौंपी गई है, जो कि उनके लिए नई चुनौती है। इससे पहले वे केवल 6 बार ही टेस्ट में ओपनिंग कर चुके हैं। आमतौर पर टेलर मिडल ऑर्डर में नंबर 4 पर खेलते हैं, लेकिन टीम प्रबंधन ने अनुभवी बल्लेबाजों शॉन विलियम्स, क्रेग एर्विन और सिकंदर रज़ा को मिडल ऑर्डर में बनाए रखने का फैसला लिया। कप्तान एर्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
Zimbabwe won the toss and will bat first against New Zealand. #ExperienceZimbabwe #ZIMvNZ pic.twitter.com/CVGS8Xg21H
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) August 7, 2025
Zimbabwe vs New Zealand: चोट के कारण टीम में बदलाव
जिम्बाब्वे की टीम में दो बदलाव किए गए हैं। ओपनर बेन करेन, जो हाल ही में हाथ की चोट से लौटे थे, उन्हें बाहर बैठना पड़ा। उनके स्थान पर टेलर को शामिल किया गया है। वहीं, 19 वर्षीय न्यूमैन न्यामहुरी की जगह ट्रेवर ग्वांडू को टीम में शामिल किया गया है, जो अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे हैं।

दूसरी ओर, न्यूज़ीलैंड की टीम में चोटों के चलते बड़ा फेरबदल देखने को मिला। नाथन स्मिथ और विल ओ’रूर्के चोट के कारण बाहर हो गए हैं, जबकि माइकल ब्रेसवेल द हंड्रेड लीग में व्यस्त हैं। ऐसे में कीवी टीम ने तीन खिलाड़ियों जैकब डफी, मैथ्यू फिशर और ज़कारी फ़ौल्कस को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया है। टॉम लैथम की गैरमौजूदगी में टीम की बल्लेबाज़ी में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि मिचेल सैंटनर को कप्तान बनाया गया है।
Zimbabwe vs New Zealand: जिम्बाब्वे के सामने इतिहास दोहराने की चुनौती
न्यूज़ीलैंड दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। जिम्बाब्वे के पास यह मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर करने का सुनहरा मौका है। हालांकि, आंकड़े जिम्बाब्वे के पक्ष में नहीं हैं। टीम ने इस साल घरेलू मैदान पर एक भी टेस्ट नहीं जीता है और बुलावायो में आखिरी जीत साल 2001 में दर्ज की थी।

Zimbabwe vs New Zealand: जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
जिम्बाब्वे: ब्रायन बेनेट, ब्रेंडन टेलर, निक वेल्च, शॉन विलियम्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सिकंदर रज़ा, तफाद्जवा सिगा (विकेटकीपर), विंसेंट मसेकेसा, ब्लेसिंग मुज़रबानी, ट्रेवर ग्वांडू, तनाका चिवांगा
न्यूजीलैंड: विल यंग, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैकब डफी, ज़कारी फॉल्क्स, मैट हेनरी, मैथ्यू फिशर