भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने पहली बार अपनी शादीशुदा जिंदगी और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से तलाक को लेकर खुलकर बात की है। चहल और धनश्री ने 2020 में शादी की थी, लेकिन कुछ ही सालों में उनके रिश्ते में दरार आ गई। उन्होंने बताया कि दोनों ने आपसी सहमति से इस फैसले को लंबे समय तक सार्वजनिक नहीं किया था।
उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर कहा, “हमने तय किया था कि जब तक चीजें पूरी तरह से खत्म न हो जाएं, तब तक हम सोशल मीडिया पर एक सामान्य कपल की तरह दिखते रहेंगे। हम कुछ कहना नहीं चाहते थे, हो सकता है हालात बदल जाएं।”
दोनों की सोच और स्वाभाव अलग थे
चहल ने बताया कि दोनों अपने-अपने करियर में इतने व्यस्त थे कि रिश्ते को समय देना मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा, “एक रिश्ता समझौता होता है। अगर एक नाराज़ हो, तो दूसरा सुनता है। लेकिन जब दो लोगों की सोच और स्वभाव नहीं मिलते, तो दूरियां आ ही जाती हैं।”

उन्होंने कहा कि वह भारतीय टीम के लिए लगातार खेल रहे थे और धनश्री भी अपने डांस करियर में व्यस्त थीं। इसी कारण दोनों के बीच समय के साथ भावनात्मक दूरी बढ़ती गई।
धोखाधड़ी के आरोपों से टूट गया मन
तलाक की प्रक्रिया के दौरान चहल को सोशल मीडिया पर धोखेबाज कहा गया, जिससे वह अंदर से टूट गए। उन्होंने कहा, “मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया। मैं दिल से रिश्ते निभाने वाला इंसान हूं। लोगों ने बिना सच्चाई जाने मुझ पर आरोप लगाए।”

चहल ने यह भी कहा कि वह महिलाओं का सम्मान करना जानते हैं क्योंकि उन्होंने दो बहनों के साथ बड़ा समय बिताया है और अपने माता-पिता से यह सीख मिली है।
Yuzvendra Chahal को आते थे आत्महत्या के ख्याल
सबसे भावुक पल तब आया जब चहल ने बताया कि तलाक और आरोपों के चलते वह मानसिक रूप से टूट चुके थे। उन्होंने कहा, “मेरे मन में आत्महत्या के ख्याल आने लगे थे। मैं दो-दो घंटे रोता था, केवल दो घंटे सोता था। यह सिलसिला 40-45 दिनों तक चला। क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहता था। मैं डर गया था। मैंने अपने दोस्त से यह बातें शेयर भी की थीं।”
‘I Had Suicidal thoughts’- Yuzvendra Chahal pic.twitter.com/6dgPYjEW9p
— Tata IPL 2025 Commentary (@IPL2025Auction) August 1, 2025
मुश्किल वक्त में परिवार का साथ बहुत जरूरी
चहल ने कहा कि वह अब खुद को संभाल चुके हैं और जीवन में फिर से स्थिरता लाने की कोशिश कर रहे हैं। वह मानते हैं कि किसी भी मुश्किल वक्त में परिवार और दोस्तों का साथ बहुत जरूरी होता है।