WWE Smackdown Results: 1 अगस्त 2025 के WWE SmackDown एपिसोड में एक बड़ा मोड़ देखने को मिला, जब जॉन सीना ने महीनों की हील भूमिका के बाद एक बार फिर से बेबीफेस (फैन फेवरेट) के रूप में वापसी की।
दरअसल शो की शुरुआत में जॉन सीना और कोडी रोड्स ने साथ में रिंग में एंट्री ली। सीना ने स्वीकार किया कि हील बनने का उनका फैसला गलत था और कोडी रोड्स को अपनी आंखें खोलने वाला बताया। दोनों सुपरस्टार्स ने दोस्ती का जश्न मनाते हुए एक साथ ड्रिंक भी शेयर की, जो फैंस के लिए एक भावनात्मक पल था।
WWE Smackdown Results: चैंपियन बनी रहीं जूलिया
महिला यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए जूलिया और जेलिना वेगा के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। शुरुआत में जेलिना वेगा ने मैच पर पूरी पकड़ बनाई हुई थी, लेकिन जूलिया ने एक जबरदस्त वापसी करते हुए “नॉर्दर्न लाइट्स बॉम्ब” का इस्तेमाल कर वेगा को पिनफॉल से हरा दिया और अपना खिताब बरकरार रखा।

लॉस ने बचाई AAA टैग टीम चैंपियनशिप
इस हफ्ते के शो में AAA रेसलर्स ने भी अपना जलवा दिखाया। लॉस गार्ज़ा ने साइको क्लाउन और मिस्टर इगुआना के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी AAA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इस मुकाबले ने दर्शकों को पूरी तरह रोमांचित कर दिया।

डिसक्वालिफिकेशन से हुई जीत
डेमियन प्रीस्ट और अलेस्टर ब्लैक के बीच मुकाबला तब खत्म हुआ जब ब्लैक ने स्टील चेयर का इस्तेमाल करते हुए प्रीस्ट पर हमला किया। रेफरी ने इस पर ब्लैक को डिसक्वालिफाई कर दिया, लेकिन ब्लैक ने हमला जारी रखा और अंत में “ब्लैक मास” लगाकर एक जोरदार संदेश दिया।
#SmackDown Results!
-John Cena – Cody Rhodes final face-off
-Giulia (c) pins Zelina Vega – Women’s US title
-Los Garza (Angel & Berto) (c) defeat Psycho Clown & Mr. Iguana – AAA World Tag Team titles
-Damian Priest vs Aleister Black ends in DQ
-Talla Tonga defeats Jimmy Uso pic.twitter.com/5CHDyZ5DC6— KN Wrestling (@knwrestling) August 2, 2025
फुर्ती बनाम ताकत
जिम्मी उसो ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज अपनाया, लेकिन सात फुट लंबे टाला टोंगा के सामने वह ज्यादा देर टिक नहीं पाए। टोंगा ने एक जोरदार चोकस्लैम के साथ मुकाबला खत्म किया।
मैच के बाद सोलो सिकोआ और MFT ने उसो पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन तभी जैकब फातू ने आकर जिम्मी का साथ दिया और टोंगा व सोलो को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
Read More: PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी ने दिया किसानों को 20वीं किस्त, कुल 20,500 करोड़ की राशि हुई वितरित