WCL 2025, IND vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) का सेमीफाइनल आज बुधवार 31 जुलाई को खेला जाना था। इस मुकाबले में भारतीय चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस आमने-सामने होने वाले थे, लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले ही पाकिस्तानी टीम सेमीफइनल जीत गई है।
दरअसल आज 31 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में दोनों देशों का आमना-सामना होना था, जिसके लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित थे। हालांकि भारतीय सीनियर खिलाड़ी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से मना कर रहे थे।
WCL 2025: EaseMyTrip ने भी स्पॉन्सरशिप लिया वापस
दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पकिस्तान के बीच के रिश्ते और भी ज्यादा खराब हो गए हैं। इस हमले का असर भारतीय खिलाड़ियों के मन में भी बैठ गया है। जैसे ही दोनों टीमें जीतकर सेमीफइनल में पहुंची, हर जगह इसका बॉयकॉट होने लगा।

भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने तो पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए साफ मना कर दिया था, यही नहीं EaseMyTrip ने तो स्पॉन्सरशिप वापस ले लिया था। उनका कहना था कि उनके लिए देश पहले है, बिजनेस बाद में।
WCL ने जारी किया बयान
WCL ने एक बयान जारी कर भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को रद्द कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि हम भारतीय चैंपियंस के सेमीफाइनल से हटने के फैसले का सम्मान करते हैं, और हम पाकिस्तानी चैंपियंस के खेलने का भी उतना ही सम्मान करते हैं।
Semi – Finals Update ! pic.twitter.com/lTmh3j0sSP
— World Championship Of Legends (@WclLeague) July 30, 2025
WCL 2025: बिना लड़े कैसे जीता पाकिस्तान ?
उन्होंने आगे कहा कि सभी कारणों को देखते हुए भारतीय चैंपियंस और पाकिस्तानी चैंपियंस के बीच मैच रद्द कर दिया गया है। यानी कि अब पाकिस्तान बिना सेमीफइनल खेले सीधा फाइनल में जगह बना ली है। बता दें, पाकिस्तान ने लगातार दूसरी बार WCL के फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। पिछले साल फाइनल में जगह तो बना ली थी, लेकिन भारत से हार गया था। ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि इस बार पकिस्तान WCL 2025 का खिताब जीत जपाता है या नहीं।