भारत ने 2030 राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) की मेजबानी के लिए आधिकारिक तौर पर दावेदारी पेश कर दी है। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने विशेष आम बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है।
बता दें, सरकार ने आयोजन का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया है और अहमदाबाद (Ahmedabad) में इसकी मेजबानी होगी, इसका निर्णय ले लिया गया है।
31 अगस्त तक जमा करनी होगी अंतिम बोली
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारत पहले ही Expression of Interest दाखिल कर चुका है, लेकिन अंतिम बोली दस्तावेज 31 अगस्त तक जमा करने होंगे। यह कदम देश की बड़ी खेल आयोजनों की मेजबानी की महत्वाकांक्षा को और भी मजबूत करता है।
Indian Olympic Association formally approves country’s 2030 Commonwealth Games bid during its SGM. Deadline to submit final bid documents is August 31. pic.twitter.com/qHC0wmQO5R
— Press Trust of India (@PTI_News) August 13, 2025
कनाडा के हटने से भारत को होगा फायदा
कनाडा के इस दौड़ से बाहर होने के बाद भारत के जीतने की संभावना काफी बढ़ गई है। हाल ही में कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स के डायरेक्टर ऑफ गेम्स डैरेन हॉल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अहमदाबाद आया, जहां उन्होंने प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया और गुजरात सरकार के अधिकारियों से चर्चा की।
Commonwealth Games: नवंबर में होगा देशों का चयन
इस महीने के अंत में कॉमनवेल्थ गेम्स का एक बड़ा दल फिर से अहमदाबाद का दौरा करेगा। मेजबान देश का चयन नवंबर के अंतिम सप्ताह में ग्लासगो में होने वाली कॉमनवेल्थ स्पोर्ट जनरल असेंबली में किया जाएगा। बता दें, भारत ने आखिरी बार 2010 में दिल्ली में इन खेलों की मेजबानी की थी।

बड़े खेल आयोजनों की तैयारी
भारत की यह बोली बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी की दिशा में एक और बड़ा कदम मानी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कई मौकों पर कह चुके हैं कि भारत का लक्ष्य 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करना है। इसके लिए देश को बड़े पैमाने पर सफल आयोजन का अनुभव दिखाना होगा।

हाल ही में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भुवनेश्वर में Continental Tour ब्रॉन्ज स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की। वर्ल्ड एथलेटिक्स के उपाध्यक्ष और एएफआई के पूर्व अध्यक्ष अडिल सुमारिवाला ने कहा कि भारत आने वाले वर्षों में और भी बड़े आयोजनों के लिए तैयार हो रहा है।
Read More: बाहर निकला हुआ पेट कैसे करें कम ? देखें Belly Fat Exercise