Virat Kohli ODI Retirement: इंग्लैंड में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम टूर समाप्त कर वापसी कर ली है। अब भारतीय टीम का अगला मिशन एशिया कप है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
दरअसल विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में अब खबरें आ रही हैं कि दोनों दिग्गज अपना इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म करना चाहते हैं। इन खबरों पर अब BCCI ने खुद करारा जवाब दिया है।
Virat Kohli ODI Retirement: क्या रोहित और विराट वनडे से लेंगे संन्यास ?
वनडे क्रिकेट को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। ऐसे में रोहित और विराट के नाम पर चर्चा होना जायज है। अक्टूबर 2025 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है। ऐसे में खबरें आ रही है कि दोनों दिग्गज वनडे से अलविदा लेना चाह रहे हैं। अब इन अफवाहों पर BCCI ने चुप्पी तोड़ते हुए एक बड़ी जानकारी साझा की है।

Virat Kohli ODI Retirement: BCCI नहीं करेगा जल्दबाजी
BCCI के एक अनुभवी सूत्र ने न्यूज एजेंसी PTI को इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक ऐसी कोई जल्दबाजी या ‘फेयरवेल मैच’ की चर्चा BCCI में नहीं हुई है। BCCI की तरफ से न ही किसी भी खिलाड़ी पर संन्यास का दबाव दिया गया है। बोर्ड ऐसे बड़े फैसले कभी भी जल्दबाजी में नहीं करता है।
NO SUCH DISCUSSION ON KOHLI & ROHIT FOR ODI FUTURE
– BCCI source confirms there is no such discussion on Virat Kohli & Rohit Sharma for their ODI future. And BCCI is not hurry to take call on their future. (PTI). pic.twitter.com/jVTTcZEZCW
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 10, 2025
Virat Kohli ODI Retirement: टी20 वर्ल्ड कप पर BCCI का राय
सूत्र ने बताया कि अगर दोनों खिलाड़ियों के मन में ऐसी कोई योजना होती, तो वह बोर्ड के बड़े अधिकारियों को जरूर बताते, जैसे उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले किया था। उन्होंने आगे बताया कि भारतीय टीम के नजरिए से अगर देखें तो अगला बड़ा टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप है, जो की फरवरी में होने वाला है।
गौरतलब हो अभी दोनों ही दिग्गज अपनी निजी जिंदगी में ब्यस्त है। आये दिन दोनों के निजी जिंदगी को लेकर नए अपडेट्स सामने आते रहते हैं।
Read More: राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ने को तैयार Sanju Samson! किस टीम में होंगे शामिल