Asia Cup 2025: अपकमिंग एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जी हां आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से टीम का ऐलान किया गया है। टीम की जिम्मेदारी यानी कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौपी गई है, वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तान बनाया गया है।
गिल को लेकर एक अहम जानकारी आपको बता दें, वह कुछ समय से टी20 टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन अब वे उपकप्तान के तौर पर वापसी कर लिए हैं। जहां गिल की वापसी हुई है, वहीं कुछ खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी है।
इन खिलाड़ियों के हाथ लगी निराशा
मुंबई में स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस अहम जानकारी को साझा किया गया। इस दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव वहां मौजूद थे।
A look at #TeamIndia‘s squad for #AsiaCup 2025 pic.twitter.com/3VppXYQ5SO
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के चयन लिस्ट में यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों का नाम लिखा गया। यह तीनों अहम खिलाड़ी इस टी20 मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे।
सूर्यकुमार कप्तान और गिल बने उपकप्तान
एशिया कप 2025 के लिए एक बाद फिर कप्तानी के रूप में सूर्यकुमार यादव को चुना गया है। तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को उपकप्तानी करने का मौका दिया गया है। इस युवा बल्लेबाज ने टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए शानदार बल्लेबाजी भी की और कई रिकार्ड्स अपने नाम किये। अब वह एशिया कप में उपकप्तानी की जिम्मेदारी निभाते हुए नज़र आएंगे।

विकेटकीपिंग करेंगे संजू सैमसन और जितेश शर्मा
टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को मौका दिया गया है। वहीं स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती को टीम का हिस्सा बनाया गया है। तेज गेंदबाजी पर नज़र डालें तो अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है।

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान) संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल।
Read More: AUS vs SA: भारत में कब और कहां देखें, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की जोरदार टक्कर