Ghaziabad News: गाजियाबाद की हाईराइज सोसायटी में हाल ही में सुरक्षा को लेकर कई चिंताजनक घटनाएं सामने आई हैं, जिसके मद्देनजर प्रशासन और विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। ये निर्देश विशेष रूप से बालकनी में रखे गमलों, एसी की आउटर यूनिट्स और रेलिंग की संरचना से संबंधित हैं, जो दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं।
बालकनी में रखे गमले,बन रहे हादसों की वजह
Ghaziabad News: बालकनी में रखे गमले हाल के वर्षों में कई गंभीर हादसों का कारण बन चुके हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं।आपको बता दें की नोएडा सहित देश के कई हिस्सों में इस तरह के हादसे हो चुके है। हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में एक दर्दनाक हादसा सामने आया था , जहाँ एक हाईराइज बिल्डिंग की बालकनी से गिरा गमला एक बच्चे के सिर पर आ गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी । यह घटना सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसमें देखा गया कि बच्चा नीचे खेल रहा था और अचानक ऊपर से गमला गिरा ।यह घटना उन लोगों के लिए किसी चेतावनी से कम नहीं है, जो लोग हाईराइज सोसायटी में रहते हैं और बालकनी में गमले रखने के शौकीन है।
ऐसी की आउटर यूनिट्स भी बन रही है हादसों का कारण
Ghaziabad News: हाईराइज सोसाइटीज़ में एयर कंडीशनर (AC) की आउटर यूनिट्स से जुड़ी सुरक्षा चिंताएँ गंभीर होती जा रही हैं।जहां AC यूनिट्स के स्टैंड्स में जंग लगना और कनेक्शन्स का ढीला होना यूनिट्स के गिरने का प्रमुख कारण है। पिछले ही साल AC की आउटर यूनिट्स से जुडी एक घटना सामने आयी थी जिसमे 18 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई और उसका 17 वर्षीय मित्र घायल हो गया था जब उसके ऊपर एक AC की आउटर यूनिट दूसरी मंजिल से गिर गई थी । जांच में पाया गया कि यूनिट के स्टैंड में जंग लग गई थी, जिससे वह अस्थिर हो गया थ।
अपर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश
Ghaziabad News: अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री गंभीर सिंह ने गाजियाबाद की सभी आवासीय सोसाइटियों के अध्यक्षों और सचिवों को एक सख्त चेतावनी जारी की है, जिसमें उन्होंने निम्नलिखित निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है।सोसाइटी की बालकनी या कॉमन एरिया में रखे गमले गिरने से दुर्घटनाओं का खतरा हो सकता है। इसलिए, इन्हें हटवाना आवश्यक है। वही बालकनी और सीढ़ियों की रेलिंग में यदि कोई गैप है, तो उसकी जांच कर आवश्यक मरम्मत कराई जाए, ताकि बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।और जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत देते हुए यह भी कहा है की इन निर्देशों का पालन न करने पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
