Premanand Maharaj: पुलवामा जैसी घटना की तरह माने जा रहे पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने और 9 ठिकानों के ध्वस्त होने की जानकारी सामने आ रही है। इसके बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव चरम पर है और दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है।
इस बीच, सोशल मीडिया पर आध्यात्मिक गुरु संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक “महाभारत से भी भयंकर युद्ध” की भविष्यवाणी करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 22 जनवरी का है, लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए लोग इसे बड़े संदर्भ में जोड़कर देख रहे हैं।
Premanand Maharaj: ‘महाभारत से भी भीषण होगा युद्ध’
भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज अक वीडियो लोग खूब शेयर कर रहे हैं. वीडियो में संत प्रेमानंद कह रहे हैं, “अभी एक बार युद्ध होगा भयंकर, महाभारत से भी बढकर. काम, क्रोध, लोभ, मद, मत्सर अभी तो सब सोए हुए हैं. जैसे हम किसी के बंधन में पड़े हो, वो देख रहा है. बंधा पड़ा है तो अपनी ताकत थोड़े ही दिखाता है.” प्रेमानंद महाराज आगे कहते हैं, “जब बंधन मुक्त होना चाहते हैं, तब वो अपनी ताकत दिखाएगा, तो अभी कोई काम क्रोध अपनी ताकत थोड़े ही दिखा रहे हैं. जहां मारा थप्पड़ वहीं गिरे पड़े वो अपनी ताकत क्या दिखावें.
Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने कही बड़ी बात
प्रेमानंद महाराज वीडियो में कहते हैं, “ताकत वो जब मारे और गिरो न फिर नाम जप करें, तब लगता है भगवान ही बचा सकते हैं, नहीं तो इतनी बुरी दशा हृदय की कर देते हैं. काम, क्रोध, लोभ मद, मत्सर ऐसा लगता है इतना गंदा तो हम पहले नहीं थे. तब उसपर विजय प्राप्त की जाती है. अभी तो बहुत प्रारंभिक स्थिति भी नहीं आई है.”
Premanand Maharaj: भक्तों में व्याप्त है चिंता और श्रद्धा
प्रेमानंद महाराज के करोड़ों अनुयायी देश-विदेश में फैले हैं। उनके सत्संग और प्रवचन सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में देखे जाते हैं। वृंदावन में हर सुबह होने वाली उनकी पदयात्रा में सैकड़ों भक्त शामिल होते हैं। वर्तमान हालात में उनका यह वीडियो लोगों के बीच चिंता, विश्वास और आध्यात्मिक चेतना को लेकर एक नया विमर्श शुरू कर रहा है।
