Priyanka Gandhi: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर वार-पलटवार जारी है। पहलगाम में 26 नागरिकों पर हुए हमले को लेकर आज कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मोदी सरकार और अमित शाह (Amit Shah) पर तीखे सवाल उठाएं हैं।
आज 29 जुलाई को लोकसभा में भाषण के दौरान प्रियंका गांधी ने सबसे पहले अपनी माँ सोनिया गांधी पर उठे सवाल का जवाब देते हुए अमित शाह बुरी तरह लथाड़ा। उसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार से पहलगाम में हुए अटैक को लेकर जवाबदेही मांगी है।
Amit Shah पर साधा निशाना
भाषण के दौरान सदन में प्रियंका गांधी ने अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी माँ सोनिया गांधी की आंसुओं की बात की, जिसका जवाब वह देना चाहती है। प्रियंका ने बताया कि उनके माँ का आंसू उस दिन गिरे थे, जिस दिन आतंकवादियों ने उनके पिता की हत्या कर दी थी।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah says, “I remember one morning during breakfast, I saw Salman Khurshid crying on the TV. He was coming out of Sonia Gandhi’s residence… He said that Sonia Gandhi was sobbing at the Batla House incident. She should have cried for Shaheed… pic.twitter.com/aaX5d90dmh
— ANI (@ANI) July 29, 2025
प्रियंका ने आगे कहा कि मैंने अपना पिता खोया है, इस लिए मैं पहलगाम हमले के 26 पीड़ितों के परिजनों की दुःख समझ सकती हूँ और उसे महसूस कर सकती हूँ।
Priyanka Gandhi ने सरकार पर उठाया गंभीर सवाल
प्रियंका गांधी ने पहलगाम हमले पर बात करते हुए मोदी सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। प्रियंका ने सरकार से सवाल किया कि पहलगाम में जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां पर सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं मौजूद थे ? उन्होंने ये भी कहा कि क्या नागरिकों की सुरक्षा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है? सरकार ने इस लापरवाही पर अब तक चुप्पी क्यों साधें हैं।

सरकार पर प्रचार करने का लगा बड़ा आरोप
प्रियंका ने केंद्र सरकार पर केवल प्रचार करने का आरोप लगाया है। उनका कहना हैं कि सरकार को जनता की चिंता नहीं हैं, वह केवल अपनी छवि बनाने में व्यस्त हैं। केंद्र सरकार हमेशा जनता के सवालों से बचती आ रही है, क्या उनके मन में देश के प्रति जवाबदेही महसूस नहीं होती। प्रियंका ने जिम्मेदारी समझाते हुए कहा कि लोकतंत्र में सरकार का काम जवाब देना और जिम्मेदारी लेना होता है।
Read More: कौन हैं Arjun Pratap Bajwa , जिनके साथ सारा अली खान का वीडियो हुआ वायरल