Rahul Gandhi: आज 11 अगस्त की सुबह संसद के बाहर हंगामा देखने को मिला। S.I.R. के खिलाफ प्रदर्शन करने उतरें विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस प्रदर्शन में उतरी टीएमसी सांसद मिताली बाग (Mitali Bag) बेहोश होकर गिर पड़ीं।
दरअसल विपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में विपक्षी दल संसद भवन से निर्वाचन सदन के लिए निकले। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के साथ-साथ सपा भी मौजूद थी। प्रदर्शन के दौरान अचानक से मिताली बाग बेहोश हो गयी, जिसके बाद राहुल गांधी ने प्रदर्शन छोड़ उनकी मदद की।
Rahul Gandhi ने बढ़ाया मदद का हाथ
टीएमसी सांसद मिताली बाग तेज गर्मी और भीड़ में फसने के कारण बेहोश हुई। उनको बेहोश गिरता देख तुरंत कांग्रेस नेता ने उन्हें पकड़ लिया। उन्होंने मोर्चा रोककर उनकी मदद की। राहुल ने मिताली का हाल जाना और उन्हें उठाकर एक गाड़ी में पहुंचाया।
#WATCH | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi and others help TMC MP Mitali Bagh, who fainted during the opposition protest and the resulting detention by the police. pic.twitter.com/5Rpw67O8P2
— ANI (@ANI) August 11, 2025
इस दौरान राहुल गांधी का साथ देने के लिए कई और सांसद वहां पहुंचे और मिताली बाग को गाड़ी में बिठाकर वहां से भेज दिया गया। इस घटना का वीडियो न्यूज़ एजेंसी ANI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।
Rahul Gandhi की मांग
सोमवार सुबह राहुल गांधी समेत सभी विपक्षी नेता बीजेपी के खिलाफ मोर्चा निकालें। इस मोर्चे का उद्देश्य वोट चोरी मामले में संसद में बहस की मांग है। दरअसल कुछ समय पहले राहुल गांधी ने कुछ वीडियो तथ्यों के जरिए बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद बीजेपी ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया, जिसके कारण सभी विपक्ष दल चाहते हैं कि जांच किया जाए और इस मुद्दे को संसद में उठाया जाए।

अखिलेश यादव का वीडियो वायरल
प्रदर्शन के दौरान अखिलेश यादव को बैरिकेडिंग कूदते हुए देखा गया, जो कि पुलिस को यह रास नहीं आया और वह अखिलेश यादव समेत राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कई विपक्षी नेताओं को हिरासत में ले लिया है।