Lokhitkranti

Rahul Gandhi ने बीजेपी पर क्यों लगाया वोट चोरी का आरोप ? चुनाव आयोग को भी लिया आड़े हाथ

rahul gandhi

Rahul Gandhi Statement: बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच घमासान मचा हुआ है। गुरुवार 7 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है।

दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इलेक्ट्रोनिक मशीनें नहीं थीं, फिर भी एक दिन में पूरे देश में चुनाव हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है।

अचानक भारी अंतर से नतीजे कैसे हैं बदलते ?

राहुल गांधी ने कहा कि हर लोकतंत्र में सत्ताधारी दल को चुनाव के दौरान एंटी-इनकंबेंसी (विरोध लहर) का सामना करना पड़ता है, लेकिन बीजेपी पर इसका असर क्यों नहीं होता, यह सवाल उठाना जरूरी है।

rahul gandhi
rahul gandhi

उन्होंने कहा, “हर जगह हमारे इंटरनल सर्वे, एक्सिट पोल और ओपिनियन पोल कुछ और कह रहे थे, लेकिन नतीजे पूरी तरह से उलट निकलते हैं। ऐसा हरियाणा और मध्य प्रदेश चुनाव में भी हुआ। अचानक भारी अंतर से नतीजे बदल जाते हैं।”

Rahul Gandhi ने महाराष्ट्र चुनाव पर उठाया सवाल

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनावों को लेकर विशेष चिंता जताई। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच पांच महीने में एक करोड़ नए वोटर जुड़ गए, जो सामान्य प्रक्रिया से बिल्कुल अलग है।

उन्होंने कहा, “पांच साल में जितने वोटर जुड़े थे, उतने ही सिर्फ पांच महीनों में जोड़ दिए गए। इसके अलावा, शाम 5 बजे के बाद अचानक वोटिंग प्रतिशत में जबरदस्त उछाल आया, जो बेहद संदिग्ध है। हमारे कार्यकर्ताओं ने बताया कि बूथों पर शाम 5:30 बजे के बाद कोई खास वोटिंग नहीं हुई, फिर भी आंकड़ों में भारी वृद्धि दर्ज हुई।”

EC ने CCTV फुटेज हटाए

राहुल गांधी ने सबसे चौंकाने वाला दावा यह किया कि चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों की CCTV फुटेज को नष्ट करने की बात कही। उन्होंने कहा, “हमने जब यह मामला चुनाव आयोग के सामने रखा तो उन्होंने न केवल वोटर लिस्ट देने से इनकार कर दिया बल्कि यह भी कहा कि CCTV फुटेज को हटा दिया जाएगा। इससे यह संदेह और गहरा हो गया कि कुछ गड़बड़ी जरूर हुई है।”

rahul gandhi
rahul gandhi

बीजेपी के साथ मिला है चुनाव आयोग: Rahul Gandhi

अपने बयान में राहुल गांधी ने स्पष्ट आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर चुनावों में धांधली कर रहा है। उन्होंने कहा, “हमारे पास अब पर्याप्त कारण हैं यह मानने के लिए कि चुनाव आयोग स्वतंत्र नहीं है और वह सत्तारूढ़ पार्टी के इशारे पर काम कर रहा है। मतदाता सूची देश की संपत्ति है, लेकिन इसे विपक्ष को क्यों नहीं दिया जाता?”

Read More: Zimbabwe vs New Zealand: मैच फिक्सिंग की वजह से बाहर रहने वाले खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी, 3 सालों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में रखा कदम

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?