PM Modi: एक बार फिर राजनीति गलियारों में देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कर्नाटक कांग्रेस के विधायक बेलूर गोपालकृष्ण ने अगले पीएम के नाम को लेकर एक प्रस्ताव सामने रख दिया है, उन्होंने एक ऐसे नेता का नाम प्रस्ताव में रखा है, जो भारतीय जनता पार्टी के ही मेंबर है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की आयु 74 वर्ष है। सभी का कहना है कि नरेंद्र मोदी 75 साल के हो जाएंगे तो उन्हें पीएम की कुर्सी छोड़नी होगी। ऐसे में सवाल उठता है कि नरेंद्र मोदी के बाद प्रधानमंत्री की कुर्सी किसको मिलेगी।
कांग्रेस विधायक ने नितिन गडकरी की तारीफ की
कर्नाटक कांग्रेस के विधायक बेलूर गोपालकृष्ण ने पीएम की कुर्सी पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम का प्रस्ताव रखा है। उनका कहना है कि गडकरी पीएम पद के लिए सक्षम है। उन्होंने जनता के लिए बहुत से काम किए हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि भारतीय जनता उनकी सेवा को देखी है और पसंद भी करती है।

PM Modi को दिए सलाह
कांग्रेस विधायक बेलूर गोपालकृष्ण ने प्रधानमंत्री मोदी को पद छोड़ने की सलाह दी है। जी हां उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी 75 वर्ष को हो जाए तो उन्हें खुद प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके बाद यह अवसर गडकरी को देना चाहिए। गडकरी की प्रंशसा करते हुए उन्होंने कहा, ”गडकरी को भारत का अगला प्रधानमंत्री होना चाहिए, क्योंकि वह आम आदमी के साथ हैं। उन्होंने देश के विकास के लिए अच्छे कार्य किए हैं, देश के लोग उनकी सेवा और उनके व्यक्तित्व को जानते हैं।”
बेलूर गोपालकृष्ण ने बीजेपी को घेरा
बेलूर गोपालकृष्ण ने दावा किया है कि वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा को 75 वर्ष की आयु में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था। लेकिन अब बात जब नरेंद्र मोदी पर आ रही है, तो भेद भाव का व्यवहार क्यों ?
यह भी पढ़ें:- Ghaziabad News : लेंडक्राफ्ट सोसायटी में 19वीं मंजिल से कूदी लड़की , परिवार को दे गई सदमा