Noida News : नोएडा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना फेस-2 पुलिस, सीआरटी और स्वॉट-2 टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से 108 किलो उच्च गुणवत्ता वाला गांजा बरामद हुआ है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है।
Noida News : डीसीपी ने दी क्या जानकारी ?
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी दी कि आरोपी उड़ीसा से गांजा इन्वर्टर की बॉडी में छिपाकर ट्रेन के माध्यम से लाते थे। इन्वर्टर को इस तरह से मॉडिफाई किया गया था कि अंदर से गांजा पैक होने के बावजूद कोई भी गंध बाहर नहीं आती थी। आरोपियों की गिरफ्तारी सेक्टर-88 स्थित निम्मी विहार के सामने बड़े पार्क के पास से की गई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान अब्दुला (गैंग लीडर), सोवाना, शाबान हसन और समीर के रूप में हुई है। सभी आरोपी मुजफ्फरनगर के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार ये आरोपी उड़ीसा के किसी आयुष नामक व्यक्ति से गांजा खरीदते थे और दिल्ली-एनसीआर में ऊंचे दाम पर बेचते थे।
Noida News : अन्य साथियों की तलाश में पुलिस
तस्करी के दौरान ये लोग ऐसे रेलवे स्टेशनों पर उतरते थे जहाँ जांच की संभावना कम होती है। वहां से लोकल वाहनों के जरिए गांजा को नोएडा, दिल्ली और आस-पास के इलाकों में पहुंचाया जाता था। गांजा बेचने के लिए ये लोग कॉलेजों, पीजी इलाकों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों को निशाना बनाते थे। तस्करों द्वारा एक इन्वर्टर में करीब 6 किलो गांजा छिपाया जाता था। गांजा को पॉलिथीन में पैक कर इन्वर्टर की बॉडी में इस तरह फिट किया जाता था कि कोई शक न हो। साथ ही, आरोपी इन्वर्टर की पर्ची भी अपने साथ रखते थे ताकि पकड़े जाने पर वैध सामान का दिखावा कर सकें। पुलिस को इस गैंग के बारे में पहले पकड़े गए एक अन्य गिरोह से जानकारी मिली थी। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आपस में सिर्फ वॉट्सऐप कॉल पर बात करते थे ताकि ट्रेस न हो सकें।
फिलहाल, पुलिस इस गैंग के अन्य साथियों की भी तलाश करने में जुटी है। गिरफ्तार आरोपियों से यह भी पूछताछ की जा रही है कि अब तक गांजा कहां-कहां और किन लोगों को बेचा गया है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : खुले तारों की चपेट में आया ‘नंदी’, करंट लगने से हुई मौत