Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में 4 जुलाई को 37 वर्षीय महिला शबनम की बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की है।
Greater Noida News : अब पढ़े पूरा मामला ?
निर्माण विहार कॉलोनी निवासी शबनम (37) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। पीड़िता के बेटे की शिकायत पर ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की दो टीमों ने आरोपी की तलाश में इलाके की घेराबंदी की। शनिवार को चौगानपुर गोलचक्कर के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घायल कर दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान मुकीम (38) निवासी दादरी के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह शबनम के साथ रिश्ते में था, लेकिन उसकी पत्नी और बच्चों के विरोध के चलते वह इस रिश्ते को खत्म करना चाहता था। इसी कारण उसने शबनम को अपने किराए के कमरे में बुलाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस (.315 बोर) पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।
मामले में जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 4 जुलाई को महिला की हत्या की सूचना मिली थी। मृतका के पुत्र की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया और टीमें गठित की गईं। मुठभेड़ में आरोपी घायल हुआ है और उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़े…
Delhi News: करोल बाग के विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग, लिफ्ट में फंसे युवक की मौत