Noida News : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को नोएडा में एक दंपती के परिसरों पर छापेमारी की, जिन पर अपने घर में वेबकैम के जरिए एडल्ट वीडियो शूट करने और उन्हें साइप्रस स्थित एक कंपनी को बेचने का आरोप है, जो अंतरराष्ट्रीय अश्लील कंटेंट साइट्स के लिए काम करती है। ईडी ने एक बयान में कहा कि छापेमारी के दौरान आठ लाख रुपए नकद जब्त किए गए और सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और इसके प्रवर्तकों के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत जांच की जा रही है। जांच के दौरान, कुछ वीडियो में दिखे मॉडल्स के बयान भी दर्ज किए गए हैं।
Noida News : मॉडल्स को दिया जाता था 25%
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के मालिक नोएडा में रहने वाले दंपती हैं, जो अपने घर से एक वेबकैम स्ट्रीमिंग स्टूडियो चलाते थे और यह स्टूडियो साइप्रस स्थित टेक्नियस लिमिटेड कंपनी के लिए काम करता था। यह कंपनी एडल्ट साइट्स जैसे एक्सहैम्सटर और स्ट्रिपचैट का संचालन करती है। जांच में यह भी सामने आया है कि इस दंपती ने विदेशी कंपनियों से बैंक के जरिए पैसे मंगवाए, जिसे विज्ञापन और मार्केट रिसर्च का भुगतान दिखाया गया। अब तक की जांच में 15.66 करोड़ रुपए की अवैध विदेशी फंडिंग का पता चला है। इसमें से 75% रकम दंपती ने खुद रखी, जबकि 25% मॉडल्स को दी जाती थी।
ईडी ने छापेमारी के दौरान स्टूडियो में काम कर रही मॉडल्स के बयान भी दर्ज किए हैं और अब बैंक ट्रांजेक्शन तथा अन्य वित्तीय लेन-देन की गहराई से जांच की जा रही है। चर्चा है कि इस मामले में ईडी जल्द ही और कई लोगों की गिरफ्तारी कर सकती है।
