Lokhitkranti

Russia Plane Missing: 50 यात्रियों से भरा विमान हुआ लापता, सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Russia Plane Missing

Russia Plane Missing: एक बार फिर दुनियाभर की नजरें विमान पर आ टिकी है। इस बार ये निगाहें रूस की तरफ है, क्योंकि रूस में बेहद चिंताजनक माहौल बना हुआ है। खबरें आ रही है कि उड़ान भरने के बाद प्लेन अचानक से गायब हो गया है।

खबरों के मुताबिक, इरकुत्स्क से याकूत्स्क तक जा रही प्लेन अचानक से गायब हो गई है। यह प्लेन अंगारा एयरलाइंस का बताया जा रहा है। इस विमान में करीबन 50 यात्री मौजूद थे।

ATC से टुटा संपर्क (Russia Plane Missing)

इरकुत्स्क शहर से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से उसका संपर्क टूट गया। लगातार प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक विमान से संपर्क नहीं हो पा रहा है, ऐसे में अधिकारीयों द्वारा हादसे की आंशका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है।

Russia Plane Missing
Russia Plane Missing

सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी (Russia Plane Missing)

पुरे मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत रूसी आपातकालीन मंत्रालय द्वारा सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। लापता प्लेन को ढूंढने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन का सहारा लिया गया है, हालांकि खराब मौसम के कारण खोज अभियान में काफी दिक्कते आ रही हैं।

एयरपोर्ट पर पहुचें परिजन

अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही अधिकारीयों द्वारा विमान दुर्घटनाग्रस्त या आपात लैंडिंग की जानकारी दी जाएगी। मामले की जानकारी मिलते ही सभी यात्रियों के परिजनों को बुला लिया गया है। उन्हें पल-पल की जानकारी दी जा रही है। देश-विदेश सबकी निगाहें अब इस मिशन पर आ टिकी है।

Read More: Rishabh Pant Injury Update: अगर बाहर हो गए ऋषभ पंत तो किस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, जानें ICC का क्या है नियम

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?