Gold Price Today: मंगलवार 12 अगस्त की सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली। MCX पर अक्टूबर 3 कॉन्ट्रैक्ट 0.07% गिरकर ₹1,00,250 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी के सितंबर 5 कॉन्ट्रैक्ट में 0.24% की बढ़त के साथ ₹1,13,572 प्रति किलो का स्तर देखा गया।
यह गिरावट मुनाफावसूली और खुदरा महंगाई के आंकड़े आने से पहले देखने को मिली। साथ ही, रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने की अटकलों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किसी दूसरे देश से गोल्ड पर शुल्क न लगाने की घोषणा ने भी बाजार धारणा को प्रभावित किया।
Gold Price Today: महंगाई के आंकड़ों पर टिकी नजर
भारत और अमेरिका दोनों ही आज 12 अगस्त को जुलाई महीने का सीपीआई (CPI) महंगाई डेटा जारी करेंगे।
भारत: जून के 2.10% से घटकर जुलाई में 1.4% रहने का अनुमान।
अमेरिका: जून के 2.7% से बढ़कर जुलाई में 2.8% रहने की संभावना।
अमेरिकी महंगाई में बढ़ोतरी से फेडरल रिजर्व की सितंबर में ब्याज दर घटाने की उम्मीदें प्रभावित हो सकती हैं। CME FedWatch Tool के अनुसार, बाजार में 85% संभावना दर कटौती की जताई जा रही है।
(Aug 11) In the US trading session, gold prices fell significantly on Monday, affected by multiple factors, including investors’ expectations for clarification of the White House’s policy on potential tariffs on imported gold bullion, the upcoming release of US inflation data, as… pic.twitter.com/zo0safcasD
— XAUUSD (Gold) – Traders (@TradersXauusd) August 12, 2025
Gold Price Today: क्या अभी सोना खरीदना सही है ?
पृथ्वी फिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च मनोज कुमार जैन का मानना है कि मौजूदा स्तर पर सोना खरीदना फायदेमंद (Gold Price Today) हो सकता है।
खरीदारी स्तर: ₹1,00,100
स्टॉप लॉस: ₹99,660
लक्ष्य: ₹1,00,750

Gold Price Today: समर्थन और रुकावट स्तर (INR)
सोना: सपोर्ट ₹99,900-99,475, रेजिस्टेंस ₹1,00,650-1,01,100
चांदी: सपोर्ट ₹1,12,700-1,12,000, रेजिस्टेंस ₹1,14,000-1,14,650
Gold Price Today: निवेशकों के लिए सुझाव
विशेषज्ञों का कहना है कि महंगाई के आंकड़े और अंतरराष्ट्रीय घटनाएं सोने की दिशा तय करेंगी। लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए मौजूदा भाव आकर्षक हो सकते हैं।
Read More: Ghaziabad Breaking: जीडीए का मास्टर प्लान, गाजियाबाद के इन 10 बड़े चौराहे का होगा चौड़ीकरण