Lokhitkranti

Gold Price Today: टैरिफ विवाद के बीच सोना हुआ सस्ता, जल्दी करें खरीददारी

Gold Price Today

Gold Price Today: मंगलवार 12 अगस्त की सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली। MCX पर अक्टूबर 3 कॉन्ट्रैक्ट 0.07% गिरकर ₹1,00,250 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी के सितंबर 5 कॉन्ट्रैक्ट में 0.24% की बढ़त के साथ ₹1,13,572 प्रति किलो का स्तर देखा गया।

यह गिरावट मुनाफावसूली और खुदरा महंगाई के आंकड़े आने से पहले देखने को मिली। साथ ही, रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने की अटकलों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किसी दूसरे देश से गोल्ड पर शुल्क न लगाने की घोषणा ने भी बाजार धारणा को प्रभावित किया।

Gold Price Today: महंगाई के आंकड़ों पर टिकी नजर

भारत और अमेरिका दोनों ही आज 12 अगस्त को जुलाई महीने का सीपीआई (CPI) महंगाई डेटा जारी करेंगे।

भारत: जून के 2.10% से घटकर जुलाई में 1.4% रहने का अनुमान।

अमेरिका: जून के 2.7% से बढ़कर जुलाई में 2.8% रहने की संभावना।

अमेरिकी महंगाई में बढ़ोतरी से फेडरल रिजर्व की सितंबर में ब्याज दर घटाने की उम्मीदें प्रभावित हो सकती हैं। CME FedWatch Tool के अनुसार, बाजार में 85% संभावना दर कटौती की जताई जा रही है।

Gold Price Today: क्या अभी सोना खरीदना सही है ?

पृथ्वी फिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च मनोज कुमार जैन का मानना है कि मौजूदा स्तर पर सोना खरीदना फायदेमंद (Gold Price Today) हो सकता है।

खरीदारी स्तर: ₹1,00,100

स्टॉप लॉस: ₹99,660

लक्ष्य: ₹1,00,750

Gold Price Today
Gold Price Today

Gold Price Today: समर्थन और रुकावट स्तर (INR)

सोना: सपोर्ट ₹99,900-99,475, रेजिस्टेंस ₹1,00,650-1,01,100

चांदी: सपोर्ट ₹1,12,700-1,12,000, रेजिस्टेंस ₹1,14,000-1,14,650

Gold Price Today: निवेशकों के लिए सुझाव

विशेषज्ञों का कहना है कि महंगाई के आंकड़े और अंतरराष्ट्रीय घटनाएं सोने की दिशा तय करेंगी। लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए मौजूदा भाव आकर्षक हो सकते हैं।

Read More: Ghaziabad Breaking: जीडीए का मास्टर प्लान, गाजियाबाद के इन 10 बड़े चौराहे का होगा चौड़ीकरण

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?