Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बीते दिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में परेड की सलामी ली गयी। इस दौरान परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी(प्रशिक्षु) श्री मनोज कुमार द्वारा की गई।
दरअसल रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में परेड के दौरान महोदय द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को अनुशासन और एकरूपता बनाये रखने के लिए टोलीवार ड्रिल भी करवाया गया। इसके अलावा महोदय द्वारा टोलीवार पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चेक करने का अहम निर्देश दिया गया।
Muzaffarnagar News: भोजनालय से लेकर साफ -सफाई का हुआ निरक्षण
बता दें, परेड़ के दौरान पुलिसकर्मियों के खाने- पीने की व्यवस्था भी की गई। इस दौरान महोदय द्वारा संचालित भोजनालय का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें बिशेष कर भोजनालय की साफ-सफाई पर ध्यान दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को मेन्यू के अनुसार हर रोज गुणवत्तापूर्ण भोजन देने का निर्देश दिया।

Muzaffarnagar News: कैफे, लाइब्रेरी और कैन्टीन का हुआ निरक्षण
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन स्थित बैरकों का निरीक्षण किया गया, जिसमें बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों से कुशलता लेते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। इसके साथ ही बैरक व आस-पास साफ-सफाई रखने का आदेश भी दिया गया।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा कैफे, लाइब्रेरी और कैन्टीन का निरक्षण किया गया। बता दें, पुलिस अधीक्षक ने सभी शाखाओं के रजिस्टर व अभिलेखों का निरक्षण कर कुछ अहम निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस प्रतिसार निरीक्षक श्री ऊदल सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :- Delhi News : दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, अंतरराज्यीय ऑटो-लिफ्टर उस्ताद-मौज गैंग का पर्दाफाश