Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर जिले के बेहड़ा अस्सा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बार फिर किसानों को निशाना बनाया। चोरों ने आठ किसानों की ट्यूबवेल से मोटर, कॉपर वायर, बिजली के तार और स्टार्टर समेत लाखों रुपये के कृषि उपकरण चुरा लिए। चोरी की इस वारदात से संजय कुमार, पंकज, मेनपाल, जोगिंद्र, अजय, सोम पाल, सुभाष और मनोज जैसे किसानों की फसल सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। पीड़ित किसानों का कहना है कि ट्यूबवेल के बिना फसलों की सिंचाई असंभव हो रही है, जिससे खेती पर गंभीर असर पड़ रहा है।
Muzaffarnagar News : लगातार हो रही हैं ऐसी घटनाएं
गांव में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार चोरों ने किसानों की ट्यूबवेल को निशाना बनाकर उपकरण चुराए हैं। किसानों का आरोप है कि उन्होंने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। किसानों का कहना है कि हर बार नई मोटर और उपकरण खरीदने में हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। लगातार हो रही चोरी से खेती करना मुश्किल होता जा रहा है।
Muzaffarnagar News : सख्त कार्रवाई की मांग
किसानों ने सिखेड़ा पुलिस को लिखित शिकायत देकर क्षेत्र में रात में गश्त बढ़ाने और चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करने की बात कही है।
यह भी पढ़े…
Muzaffarnagar News : महज 7 सेकेंड में बुलेट चोरी कर फरार हुआ चोर, वीडियो देख सिर चकरा जाएगा…
