Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बागेश्वर बाबा धीरेंद्र ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर मां भगवती आदि शक्ति श्री लक्ष्मी माता के नाम पर “लक्ष्मी नगर” होना चाहिए। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि “हम मुजफ्फरनगर वासियों से प्रार्थना करते हैं कि इस बार हनुमान जन्मोत्सव यात्रा निकालकर मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर करने का संकल्प लिया जाए।”
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि भारत में औरंगजेब, बाबर और मुगलों की एक भी औलाद का नामोनिशान नहीं रहना चाहिए, क्योंकि ये देश को तोड़ने वाले थे। शुक्रताल तीर्थ का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे कथा वाचकों और व्यास परंपरा के लिए प्रसिद्ध बताया और कहा भविष्य में वे वहां कथा सुनाने भी जाएंगे।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/03/UkkuMWMjArpJPRo0.mp4?_=1Muzaffarnagar News : ब्लू ड्रामा बड़ा फेमस हो गया
मेरठ हत्याकांड पर बात करते हुए कहा कि “मेरठ का ब्लू ड्रामा बड़ा फेमस हो गया है। जहां बरसात नहीं होती, वहां फसलें खराब हो जाती हैं और जहां संस्कार नहीं रहते, वहां नस्लें खराब हो जाती हैं।” उन्होंने टीवी सीरियलों और पाश्चात्य संस्कृति को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि “इनके कारण बिगड़ैल औलाद पैदा हो रही है, जिससे ऐसे कांड बढ़ रहे हैं।” युवाओं को सलाह देते हुए उन्होंने कहा, “सफलता पानी है तो नशा, नींद और नारी से दूर रहें।”
हिंदू राष्ट्र और सरकार पर निर्भरता धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा कि वे सरकार पर निर्भर नहीं हैं। “न्याय के लिए सरकार को देखना पड़ता है, लेकिन हम 100 करोड़ हिंदुओं के दिलों में हिंदू राष्ट्र चाहते हैं। हमारी अपनी पार्टी है- बजरंगबली की।” उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर कहा कि यह ऊपर-नीचे चलती रहती है, लेकिन मुजफ्फरनगर में उनकी कथा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था अच्छी रही और इसे और बेहतर करने की जरूरत है।
यह भी पढ़े…
