Lokhitkranti

London Plane Crash: उड़ान भरते ही क्रैश हुआ विमान, टेक ऑफ के कुछ सेकंड बाद लगी भीषण आग

london plane crash

London Plane Crash: 13 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 4:00 बजे लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट पर एक छोटे चार्टर्ड विमान के क्रैश की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है की यह एयरपोर्ट लंदन से लगभग 56 किलोमीटर की दुरी पर है। रविवार की दोपहर हुए इस हादसे में भीषण आग लग गयी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा सभी उड़ानों को तुरंत रद्द कर दिया गया और आपात सेवाओं को मौके पर बुलाया गया।

चश्मदीदों के अनुसार, विमान ने जैसे ही रनवे से उड़न भरी, वह तुरंत नियंत्रण खो बैठा और कुछ ही सेकंड में जमीन से टकरा गया। हादसे के बाद एक बड़ा धमाका हुआ और विमान में आग की लपेटे उठती हुई दिखाई देने लगी। घटना स्थल के पास मौजूद कई लोगो ने यह दृश्य अपने-अपने फोन के कैमरे में कैद किया और भीषण आग के कारण तेज गर्मी की लहरें और असहनीय धुए के गुबारे को महसूस किया।

London Plane Crash: विमान में 12 लोग थे सवार

बताया जा रहा है कि वह विमान मेडिकल ट्रांसपोर्टर सेवा में लगा हुआ था और यह नीदरलैंड्स के लिए रवाना हो रहा था। फिलहाल यह सुचना सामने आई है कि विमान में लगभग 12 लोग सवार थे। राहत और बचाव कार्य में एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस की कई टीमें जुटी।

london plane crash
london plane crash

सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और जांच एजेंसियां दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी या पायलट से संबंधित कोई समस्या संभावित कारण हो सकती है, हालांकि सच का पता जांच के बाद ही लगाया जा सकता है।

London Plane Crash: अधिकारीयों ने की जनता से अपील

साउथेंड एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बयान जारी कर कहा है कि, “यह एक गंभीर दुर्घटना है और यात्रियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। जब तक हालात सामान्य नहीं होते, उड़ानों का संचालन बंद रहेगा।”

पुलिस अधिकारीयों ने भी बयान देते हुए कहा है कि हम घटनास्थल पर सभी आपातकालीन सेवाओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और यह काम कई घंटों तक चलेगा। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि जब तक यह काम जारी रहे, जहाँ तक हो सके, इस क्षेत्र में आने से बचें। उन्होंने यह भी कहा है कि घटनास्थल से निकटता के कारण एहतियात के तौर पर, हम रॉकफोर्ड हंड्रेड गोल्फ क्लब और वेस्टक्लिफ रग्बी क्लब को खाली करा रहे हैं। जल्द से जल्द अपडेट जारी किए जाएँगे।

लेखक – पलक सागर

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस विधायक ने PM Modi को पद छोड़ने की दी सलाह, इस नेता को बताया बढ़िया उम्मीदवार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?