अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर नए टैरिफ (Trump tariff) लगाने की धमकी के बीच रूस ने भारत के साथ अपने रिश्तों को बेहद अहम बताया है। रूस ने साफ कहा कि “भारत हमारे लिए बहुत मायने रखता है” और किसी भी हालात में दोनों देशों के रिश्ते प्रभावित नहीं होंगे।
अमेरिकी दबाव को रूस ने बताया गलत
भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने पर अमेरिका की आपत्ति को रूस ने पूरी तरह गलत करार दिया। भारत में रूसी दूतावास के अधिकारी रोमन बाबुश्किन (Roman Babushkin) ने कहा कि ”अमेरिका का यह दबाव एकतरफा और अनुचित है। दोस्तों पर कभी पाबंदियां नहीं लगाई जातीं और रूस कभी भारत पर ऐसी रोक नहीं लगाएगा।”
#WATCH | Delhi | On US trade adviser stating India should stop buying Russian oil, Roman Babushkin, Chargé d’Affaires of the Russian Embassy in India,”If the West criticises you, it means you are doing everything right…We don’t expect that to happen (India to stop buying oil… pic.twitter.com/THIeVouyiy
— ANI (@ANI) August 20, 2025
Trump tariff: अमेरिका अपनी अर्थव्यस्था को बना रहा हथियार
बाबुश्किन ने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा कि ”अगर पश्चिम आपकी आलोचना करता है, तो इसका मतलब है कि आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि अमेरिका ने अपनी अर्थव्यवस्था को हथियार बना लिया है और इसी वजह से डॉलर पर से भरोसा कम हो रहा है।
भारत-रूस ऊर्जा सहयोग
रूस ने कहा कि भारत के साथ तेल कारोबार के लिए उसने विशेष व्यवस्था बनाई है, ताकि ऊर्जा आपूर्ति बाधित न हो। बाबुश्किन ने यह भी कहा कि यदि ट्रंप प्रशासन भारत के उत्पादों पर टैरिफ 50% तक बढ़ाता है, तो भारतीय कंपनियों को अमेरिकी बाजार की बजाय रूसी बाजार में स्वागत मिलेगा।

रूसी अधिकारी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी की हालिया भारत यात्रा की सराहना की और कहा कि भविष्य में भारत-चीन-रूस के बीच त्रिपक्षीय बैठक होने की उम्मीद है।
मोदी-पुतिन वार्ता और रिश्तों की मजबूती
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच दो बार टेलीफोनिक बातचीत हुई। 8 अगस्त को हुई चर्चा में दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध और द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति पर विचार साझा किए।
वहीं 18 अगस्त को हुई बातचीत में पीएम मोदी ने पुतिन से उनकी अलास्का में ट्रंप से हुई मुलाकात पर विचार सुने और भविष्य में सहयोग जारी रखने की बात कही।

पुतिन करेंगे भारत दौरा
रूस ने यह भी पुष्टि की है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस साल के अंत तक भारत की यात्रा करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
Read More: क्या AI छीन लेगा इंसानों की नौकरियां ? सर्वे ने किया बड़ा खुलासा