Lokhitkranti

TB Free Program : क्यूब रूट फाउंडेशन का सराहनीय कदम, 5वें माह भी दिया TB रोगियो को पोषाहार

TB Free Program

रिपोर्टर – जसबीर सिंह

TB Free Program : 28 अगस्त के दिन टीबी मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया इसके तहत हापुड़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील कुमार त्यागी के निर्देशन में और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।

इसके तहत क्यूब हाइवे संस्था के द्वारा वित्त पोषित क्यूब रूट फाउंडेशन जनपद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ मुक्तेश्वर सभागार में 150 क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरण किया गया।

TB Free Program : 250 रोगियों को ले रखा है गोद

संस्था के रूपेश सिंह ने बताया की संस्था के द्वारा जनपद में कुल 250 रोगियों को गोद लेकर पिछले पांच महीने से लगातार पोषाहार वितरण किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज भी जनपद के गढ़ मुक्तेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे पोषाहार वितरण किया गया।

TB Free Program
TB Free Program

TB Free Program : पोटली में क्या-क्या सामान था ?

पोषाहार पोटली में सोयाबीन, दाल, गुड़, तिल, गजक, प्रोटीन पाउडर आदि सामग्री का वितरण किया गया। संस्था के राकेश कुमार राय एवं रूपेश सिंह द्वारा बताया गया की संस्था के माध्यम से इन सभी मरीजों को प्रतिमाह यह पोषण पोटली वितरित की गई।

TB Free Program
TB Free Program

TB Free Program : कौन-कौन कर इस दिशा में काम ?

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने बताया कि जनपद में अन्य संस्थाओं द्वारा जैसे रोटरी क्लब, व्यापार संघ, लायन क्लब, इनर व्हील क्लब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, हापुड़ देवनंदनी हॉस्पिटल, आरोग्य हॉस्पिटल, मोनाड विश्वविद्यालय, शालोम चैरिटेबल ट्रस्ट आदि संस्थाए भी टीबी रोगियों के लिए अच्छे कदम उठा रही है।

TB Free Program
TB Free Program

TB Free Program : क्या होते हैं लक्षण ?

पोषण पोटली वितरण समारोह में आए मरीज एवं मरीजों के तीमारदारों को जिला पी पी एम कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी द्वारा टीबी के लक्षण निदान व रोग से बचाव के विषय में विस्तार से बताया गया। सुशील चौधरी के द्वारा बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक की खांसी के साथ बलगम का आना, बलगम में खून का आना, भूख कम लगना, लगातार वजन में कमी होना, हल्का बुखार रहना, रात में सोते समय कमर में पसीना आना या शरीर के अंदर गांठ बन जाना जैसी लक्षण टीबी की बीमारी के होते है।

TB Free Program : लक्षण मिलने पर करवाए उपचार

यदि आपको आपके अंदर या किसी नजदीकी के अंदर यह लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत ही अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर अपनी जांच कराए और बीमारी का पता लगने पर अपना उपचार कराए। इसके साथ ही उपचार कभी भी अधूरा ना छोड़े अन्यथा बीमारी भयानक रूप धारण कर सकती हैं। इस अवसर पर संस्था के रूपेश सिंह प्लाजा मैनेजर राकेश राय मैनेजर (CSR ), स्वास्थ्य विभाग से जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह, जिला कॉर्डिनेटर सुशील चौधरी, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक गजेंद्र पाल सिंह, वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक रामसेवक, लैब टेक्नीशियन महेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े- Ghaziabad Latest News : विजयनगर थाना पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपी किए गिरफ्तार

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?