Lokhitkranti

Sawan 2025: यूपी में दिखा भक्तों का सैलाब, इन जगहों पर गूंजा महादेव का नाम

Sawan 2025

रिपोर्टर- अमित कुमार

Sawan 2025: आज सावन के पहले सोमवार के अवसर पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ गावं में श्रद्धा और भक्ति देखने को मिली। सुबह की पहली किरण के साथ ही भक्तों का हुजूम नंगे पाँव, माथे पर गंगा जल और हाथों में पूजा की थाली लिए शिवालयों की ओर बढ़ते हुए दिखाई दिए।

हर कोई भोलेनाथ की कृपा पाने को आतुर था। कुछ भक्त सुख-समृद्धि के लिए, कोई परिवार की सलामती के लिए और कोई अपने कष्टों के निवारण के लिए बाबा के दरबार में प्रस्थान किए, इस दौरान “बोल बम”, “हर हर महादेव” की आवज से पूरा गांव गूंज उठा।

Sawan 2025: हापुड़ के इन जगहों पर भक्तों के दिखें ताते

हापुड़ के सबली, छपकोली, दत्तियाना, गढ़मुक्तेश्वर के मुक्तेश्वर महादेव और कल्याणेश्वर मंदिर सहित गांव असरा के शिवालयों में श्रद्धालुओं की कतारें सुबह से ही लग गईं। आज प्राचीन शिव मंदिरों पर दूध, जल और बेलपत्र से जलाभिषेक किया गया। धूप और धूपबत्तियों की महक ने वातावरण को दिव्य बना दिया।

Sawan 2025
Sawan 2025

Sawan 2025: प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती से कड़े इंतजाम किए। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा और थाना बाबूगढ़ प्रभारी महेन्द्र सिंह ने स्वयं मंदिर परिसरों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद पुलिस बल को जरूरी निर्देश भी दिए।

Hapur Police
Hapur Police

सुरक्षा के अलावा साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी खास ध्यान दिया गया। मंदिरों के बाहर जगह-जगह स्वास्थ्य सहायता और जलपान केंद्र लगाए गए ताकि किसी भी आपात स्थिति में मदद मिल सके। सावन के इस पहले सोमवार को जो श्रद्धा और आस्था का संगम देखने को मिला, उसने साबित कर दिया कि श्रद्धा यदि सच्ची हो, तो शिव स्वयं अपने भक्तों की राह आसान कर देते हैं।

यह भी पढ़ें:- Kanwar Yatra 2025: कांवड़ियों के मार्ग पर कांच के टुकड़े फैलाए जाने से मचा हड़कंप, जांच जारी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?