Kakori Train Action: हापुड़ में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह के अवसर पर प्रातः 08 बजे फ्री गंज रोड स्थित रेलवे पार्क से एक भव्य तिरंगा रैली निकाली गई, जो नगर पालिका परिसर तक पहुंची। यह रैली देशभक्ति से सराबोर माहौल में आयोजित हुई।
Kakori Train Action: सैकड़ों विद्यार्थियों की उत्साही भागीदारी
यह शताब्दी समारोह 09 अगस्त 2024 से शुरू होकर 08 अगस्त 2025 तक चला। समापन अवसर पर आयोजित रैली में एस.एस.वी. इंटर कॉलेज हापुड़, दीवान इंटर कॉलेज हापुड़, श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज हापुड़, आर्य कन्या पाठशाला हापुड़, भवानी बालिका इंटर कॉलेज हापुड़ और रामस्वरूप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अच्छेजा, हापुड़ के लगभग 700 से 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Kakori Train Action: तिरंगा और नारे से गूंजा शहर
रैली के दौरान सभी विद्यार्थियों के हाथों में तिरंगे लहराए और गगनभेदी देशभक्ति के नारे लगाए गए। यह जोश और उमंग देखकर मार्ग में मौजूद लोग भी देशभक्ति की भावना से भर उठे।
काकोरी ट्रेन एक्शन – क्रांति और बलिदान की अमर गाथा
राम प्रसाद बिस्मिल | अशफ़ाक उल्ला खां | रोशन सिंह | राजेंद्रनाथ लाहिड़ी
स्वतंत्रता की राह में अपने प्राण न्योछावर कर इन वीरों ने देशवासियों में क्रांति और बलिदान की भावना प्रज्वलित की!
1/3 pic.twitter.com/R4etNrIYSU
— Department of Culture, UP (@upculturedept) August 8, 2025
Kakori Train Action: हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम और जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. श्वेता पूठिया ने संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीवान इंटर कॉलेज डॉ. मनोज कुमार, प्रधानाचार्य एस.एस.वी. इंटर कॉलेज श्री प्रभु दयाल जयंत, भारत भूषण वत्स सहित कई शिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे और आयोजन में सहयोग दिया।