रिपोर्टर- आदिल चौधरी
Hapur Top News : हापुड़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पूर्व सैनिकों की पेंशन में कई तरही की समस्याए सामने आ रही थी। जिसके कारण कैम्प का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में वह सभी पूर्व सैनिक पहुंचे जिन्हे उनकी पेंशनी संबंधी समस्याएं झेलनी पड़ रही थी।
Hapur Top News : विरांगनाओ की भी रही मौजूदगी
पूर्व सैनिकों की पेंशन सम्बंधित विसंगतियों का समाधान करने के लिए ई बी एस बाबूगढ़ केंट में बरेली स्थित उत्तर भारत के स्पर्श केंद्र के सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम द्वारा कैम्प लगाया गया, जिसमें पूव॔ सैनिकों व उनके परिवार की पेंशन सम्बंधित समस्याओं का निराकरण किया गया। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए जनपद बुलंदशहर व हापुड़ के काफी पूव॔ सैनिक व विरांगनाऐ उपस्थित रहे।

Hapur Top News : क्यों जरुरी हैं यह कार्यक्रम ?
इस तरह के कार्यक्रम इसलिए भी जरुरी हैं क्योंकि देश के लिए जिन सैनिकों ने अपनी पूरी जिंदगी अपने परिवार से दूर रहकर बिताई। उन्हे अब सेवा से मुक्त होने के पश्चात अपने हक के पैसों के लए बार- बार अनुरोध तो न ही करना पड़े क्योंकि इससे न सिर्फ देश की छवि पर प्रश्न उठते है बल्कि फौज में जाने की सोच रखने वालों के मनोबल पर भी इसका फर्क पड़ता है।
अब देखना यह हैं कि क्या इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजिक किये जाएंगे और क्या जिन पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याएं रखी। उनका हल निकाल पाएंगे।
यह भी पढ़े- Hapur News : आर एस एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन