रिपोर्टर – जसबीर सिंह
Hapur News : हापुड़ में क्रान्तिनायक धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान की ओर से एक प्रबुद्ध परामर्श सम्मेलन का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम लाला बाबू बैजल इण्टर कालेज लोदीपुर शोभन हापुड़ में डाक्टर जितेंद्र कुमार त्यागी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
Hapur News : आजादी के लिए की थी बगावत
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल जी के प्रपोत्र एवं शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना ने विस्तार से बताया कि क्रांति के असफल होने के बाद धनसिंह कोतवाल जी को क्रांति के लिए जिम्मेदार ठहराया और उन्हें दंड देने के लिए एक अंग्रेजी खाखी रिसाले का गठन किया और उस अंग्रेज़ी फौज द्वारा 4 जुलाई 1857 को धनसिंह कोतवाल जी के गांव पांचली खुर्द पर तोपों से आक्रमण कर दिया। जिसमें 400 से ज्यादा लोग मारे, 46 गिरफ्तार के लिए और जिसमें से 40 क्रांतिकारी को गिरफ्तार करके फांसी की सजा दे दी गई और इसेक साथ ही कई दिनों तक उनकी लाशों को पेड़ पर लटकाकर रखा गया।

Hapur News : कौन थे क्रान्तिनायक धनसिंह कोतवाल ?
तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल जी का जन्म 27 नवंबर 1814 को हुआ था। पश्चिम उत्तर प्रदेश में उनके जन्मदिवस को जन्मोत्सव सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। जिसमें 19 नवंबर से 27 नवंबर तक धनसिंह कोतवाल जी की जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर मेरठ मंडल, सहारनपुर मंडल, मुरादाबाद मंडल में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जन्मोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत जनपद हापुड़ से क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल मंडलीय दौड़ प्रतियोगिता 2025 के प्रारंभ से होगी। इसी प्रतियोगिता की तैयारी के संदर्भ में आज बौद्धिक परामर्श संगोष्ठी आयोजित की गई
Hapur News : दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन
इस सम्मेलन में सर्व समिति से तीन निर्णय लिए गए। प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर के पति प्रमोद नागर आगामी 19 नवंबर को आयोजित होने वाली मंडलीय युवा दौड़ प्रतियोगिता समिति के कार्यक्रम संयोजक होंगे तथा राजबल सिंह प्रमुख समाजसेवी उपसंयोजक होंगे। इसके साथ सहसंयोजकों की एक बड़ी टीम कार्यक्रम को आयोजित करने में सहयोग प्रदान करेगी।
इस सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद नागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज सर्व समाज द्वारा आयोजित संगोष्ठी में सामूहिक रूप से कार्यक्रम आयोजन कमेटी का संयोजक बनाकर जो जिम्मेदारी मुझे दी है, मैं उसका पालन करूंगा और धनसिंह कोतवाल जी को सम्मान दिलाने का राष्ट्रव्यापी प्रयास करूंगा। आगे उन्होंने कहा कि जनपद हापुड़ में धनसिंह कोतवाल जी के जन्मोत्सव के अवसर पर दलगत राजनीति से ऊपर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार की मंत्री भी उपस्थित होंगे।
Hapur News : शहीदों को नमन करने का लिया संकल्प
कार्यक्रम के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि दौड़ प्रतियोगिता के आयोजन से क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल जी को युवा बखूबी जानेंगे। जनपद हापुड़ के विद्यालय बहुत उत्साह के साथ दौड़ प्रतियोगिता में अपने बच्चों को शामिल करेंगे। आज के सम्मेलन में सुभाष प्रधान चेयरमैन, जगबीर सिंह चेयरमैन,चमन सिंह नम्बरदार, नंबरदार बेगराज सिंह, बृजपाल सिंह देवली, राजेन्द्र डागर, एवं महेश आर्य जी आदि ने अपने सुझाव एवं उद्बोधन दिया । प्रधानाचार्य गंगादास सिंह जी द्वारा कार्यक्रम में सभी को संकल्प वाचन कराया गया कि वह क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल तथा देश के अन्य अमर शहीदों को प्रतिवर्ष नमन करेंगे।
Hapur News : कौन-कौन उपस्थित रहा ?
इस कार्यक्रम का संचालन प्रमुख समाज राजबल सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद मेरठ से पधारे धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर देवेश शर्मा और जीएम बृजपाल सिंह चौहान, प्रमुख उद्योगपति उमेश पटेल जी, पूर्व पार्षद श्री गुलबीर सिंह जी , सेवक राम भाटी ,इंस्पेक्टर कटार सिंह, डॉ विवेक त्यागी ,कुलदीप गर्ग ,विष्णुदत्त शर्मा ,उमेश शर्मा ,पुष्कर शर्मा ,ओमेंद्र सिंह मानपाल ,रामपाल, ओ पी भाटी ,मास्टर राजवीर सिंह,रामानंद ,सचिन कुमार प्रिंसिपल ,देवेंद्र सिंह आदि ने उपस्थित होकर भी कार्यक्रम की गरीमा को बढाया।
यह भी पढ़े- Ghaziabad Latest News : देविका स्काइपर्स सोसायटी में गर्माया लोगों और बिल्डर के बीच विवाद