Lokhitkranti

Hapur News: रोडवेज बस को एंबुलेंस बना ‘हीरो बना बस ड्राइवर’, दिल खुश कर देगी भीम गुप्ता की ये कहानी, ESI अस्पताल ने भी किया सम्मानित

hapur news

Hapur News: रोडवेज बस ड्राइवर भीम गुप्ता इन दिनों हापुड़ से लेकर नोएडा तक चर्चा का विषय बने हुए हैं, वजह है उनका मानवीय और साहसी कदम, जिसने इंसानियत की एक मिसाल कायम की।

Hapur News: अब पढ़े पूरा मामला

मामला 6 जुलाई का है, जब सुबह करीब 10:45 बजे एक गर्भवती महिला नोएडा सेक्टर 24 से भीम गुप्ता की बस (जो हापुड़ से नोएडा सेक्टर 37 तक चलती है) में सवार हुई। बस चलने के कुछ समय बाद ही महिला को अचानक लेबर पेन शुरू हो गया। महिला की स्थिति बिगड़ती देख बस में सवार अन्य यात्रियों ने चालक को तुरंत अस्पताल ले जाने की सलाह दी और खुद बीच रास्ते में उतर गए।

blobhttpsweb.whatsapp.comaa953483 5484 4fec 8ab5 b525662152be 2025 07 08T162344.166 1

Hapur News: भीम गुप्ता को अस्पताल प्रशासन ने किया सम्मानित

इसके बाद भीम गुप्ता ने बिना देर किए बस को एंबुलेंस में तब्दील कर सीधे नोएडा सेक्टर 24 स्थित ESI अस्पताल की ओर रुख किया। लेकिन रास्ते में ही महिला ने बस में बच्चे को जन्म दे दिया। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने मां और नवजात की स्थिति को स्थिर बताया। लेकिन ESI अस्पताल प्रशासन ने भीम गुप्ता के इस मानवीय कार्य को सराहते हुए उन्हें सम्मानित किया और उनके साहस और संवेदनशीलता की खुले दिल से तारीफ की।

फिलहाल भीम गुप्ता सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों के बीच सुर्खियों में बने हुए हैं। आम लोग उन्हें ‘हीरो ड्राइवर’ कहकर सम्मानित कर रहे हैं। यह घटना यह साबित करती है कि जब बात मदद की आती है, तो एक संवेदनशील दिल किसी भी पेशे से ऊपर उठकर मानवता का उदाहरण पेश कर सकता है। वहीं भीम गुप्ता का यह कार्य न केवल प्रशंसा के योग्य है, बल्कि समाज के हर व्यक्ति के लिए एक प्रेरणा भी है।

यह भी पढ़े:- Ghaziabad News : रोटरी क्लब न्यू गाजियाबाद द्वारा 50 क्षय रोगियों को गोद लेकर किया जाएगा 6 माह तक पुष्टाहार वितरण

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?