रिपोर्टर – आदिल चौधरी
Hapur News : सत्तावन चौराहा (नूरपुर) पर पूर्व सैनिकों की मासिक बैठक का आयोजन सूबेदार किरण पाल सिंह के प्रतिष्ठान पर किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सूबेदार भोपाल सिंह ने की जबकि संचालन कैप्टन राजेश चौधरी ने संभाला।
कार्यक्रम में जीएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर मनोज सिसोदिया, डॉ. नारंग और थाना बाबूगढ़ के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। पूर्व सैनिकों ने तिरंगा पटका पहनाकर अतिथियों का सम्मान किया।
Hapur News : कल्याणकारी योजनाओं और सैनिकों के सम्मान पर हुई चर्चा
मुख्य वक्ता संयुक्त सचिव पूर्व सैनिक संघ, वारंट अफसर चौधरी मनबीर सिंह (अप्रा.) ने पूर्व सैनिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने नि:शुल्क विधिक सहायता (नालसा योजना), ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक की स्थापना और हापुड़ में अतुल्य गंगा ट्रस्ट कार्यालय की स्थापना जैसी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कैप्टन राजेश चौधरी ने कहा कि अतरौली व धूनी टोल प्लाजा जैसी घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन को सैनिकों का सम्मान करना चाहिए। वहीं, थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों का सम्मान करना देश का सम्मान है और उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाएगा। जीएस हॉस्पिटल के डायरेक्टर मनोज सिसोदिया ने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
Hapur News : शहीद बलराम सिंह को श्रद्धांजलि
बैठक से पूर्व ग्राम औरंगाबाद के शहीद बलराम सिंह की 15वीं पुण्यतिथि पर पूर्व सैनिकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में सूबेदार चमन सिंह, सूबेदार चंद्र वीर सिंह, सूबेदार रतन पाल सिंह, हवलदार शाहिद अली, हवलदार गजबीर सिंह, वेटरन के.पी. सिंह, वेटरन आदिल चौधरी सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि समाज और राष्ट्रहित के कार्यों में वे सदैव अग्रणी भूमिका निभाते रहेंगे।
यह भी पढ़े- Ghaziabad Top News : 17 सितंबर को खाटू श्याम महोत्सव, 18 को गणेश पूजन व शोभा यात्रा से होगा मेला प्रारंभ