Hapur News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें एक तेज रफ्तार बेकाबू कार हाईवे किनारे स्थित ढाबे में घुस गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान बुलंदशहर के फतेहपुर गांव निवासी अजीत पाल के रूप में हुई है, जो अपनी प्रेमिका का जन्मदिन मनाने हापुड़ आया था।
Hapur News : जन्मदिन मनाने आया युवक बना हादसे का शिकार
जानकारी के अनुसार, अजीत अपनी प्रेमिका आकांक्षा को सरप्राइज देने के लिए हापुड़ आया था। दोनों रात करीब 11 बजे हाईवे किनारे एक ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे। इसी दौरान एक बेकाबू कार ढाबे में घुस गई और कुर्सी पर बैठे अजीत को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ढाबे के बाहर खड़े तीन अन्य लोग भी कार की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
Hapur News : सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ हादसा
पूरी घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिर्फ 5 सेकेंड में तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को रौंद डाला। एक व्यक्ति तो गेट के पास से बाहर जाते वक्त कार की बोनट पर लटक गया, जबकि अजीत को कार ने भीतर घुसकर कुचल दिया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में दबिशें दे रही है।
Hapur News : ढाबा मालिक और चश्मदीदों ने सुनाई आपबीती
ढाबा मालिक के अनुसार, अजीत और आकांक्षा कुछ ही मिनट पहले ढाबे में दाखिल हुए थे। उन्होंने बताया कि अगर कार कुछ सेकंड पहले आ जाती तो शायद दोनों उसकी चपेट में आ जाते। आकांक्षा पूरी तरह सदमे में है और बार-बार यही कह रही थी – अगर थोड़ी देर और रुक जाते तो शायद ये सब नहीं होता।
Hapur News : हाईवे किनारे ढाबों की सुरक्षा पर उठे सवाल
यह दर्दनाक घटना एक बार फिर हाईवे किनारे बने ढाबों और रेस्टोरेंट्स की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देख लोग पूछ रहे हैं कि क्या इन सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा के लिए कोई प्रभावी इंतजाम हैं? घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं डीसीपी कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस टीमें तलाश में जुट गई हैं।
यह भी पढ़े…