आदिल चौधरी
गाजियाबाद के जनपद से बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल जनपद के पूर्व सैनिकों ने वारंट ऑफिसर मनबीर सिंह (अ०प्रा०) के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा हैं ।
वारंट ऑफिसर मनबीर सिंह ने कहा हैं कि राष्ट्रपति भारतीय सेना की सर्वोच्च कमांडर हैं। सैनिकों के मान व सम्मान की रक्षा करना उनका दायित्व है। सेना के जवान अनुशासित सिपाही होने के कारण कभी कानून अपने हाथ में नहीं लेते है।
सैनिकों ने रखी मांगे
देश भर के टोल प्लाजा पर सैनिकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया जाता हैं। भूनी टोल प्लाजा कर्मियों के द्वारा सैनिक के साथ किया गया व्यवहार अंतिम सीमा है। इसके कारण पूर्व सैनिकों ने यह मांग की हैं-
1.भूनी टोल प्लाजा प्रकरण के दोषियों पर रासुका लगाई जाए।
2.टोल प्लाजा संचालक व सुपरवाइजर की गिरफ्तारी हो।
3. एन एच ए आई द्वारा टोल कम्पनी पर लगाया गया 20 लाख रुपये का जुर्माना पीड़ित जवान को दिया जाए।
4. प्रत्येक टोल प्लाजा पर नोटिस बोर्ड लगाकर निर्देशित किया जाए कि सैनिकों के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाए।
5. पूर्व सैनिकों को टोल टैक्स की छूट हो।
इस ज्ञापन की प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को भी सौंपी गई हैं।

कौन-कौन मौजूद रहा ?
इस अवसर पर संयुक्त सचिव पूर्व सैनिक संघ उत्तर प्रदेश वारंट आफिसर चौधरी मनबीर सिंह, कैप्टन राजेश चौधरी जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ, हवलदार शाहिद अली जिलाध्यक्ष ए ई डी सी, प्रदेश अध्यक्ष ए ई डी सी वेटरन के पी सिंह, सूबेदार कंवरपाल सिंह, हवलदार गजेंद्र सिंह, हवलदार अशोक कुमार गजबीर सिंह, वेटरन आदिल चौधरी, सूबेदार जगबीर सिंह, हवलदार ऋषि पाल, सूबेदार हरेंद्र सिंह, रतनलाल, सूबेदार यतेंदर, भूपेन्द्र, आदि काफी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े- अब तीन forensic van से अपराध की जांच होगी आसान