Lokhitkranti

CDO Hapur की कृषि विभाग संग बैठक, मुख्य योजनाओं पर चर्चा

CDO Hapur

रिपोर्टर – आदिल चौधरी

CDO Hapur : हापुड़ से  प्रशासन की खबर सामने आई हैं। दरअसल मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम के द्वारा आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक एस०एम०ए०ई० वर्ष 2025-26 का आयोजन किया गया। उप कृषि निदेशक के द्वारा इस बैठक के एजेंडे की जानकारी भी दी गई। इस बैठक में समस्त सम्बन्धित विभागों को लक्ष्य दिया गया।

इस बैठक में उत्तर प्रदेश श्री अन्न (मिलेट्स) पुनरुद्धार कार्यक्रम, नेशनल मिशन आन नेचुरल फार्मिंग (एन०एम०एन०एफ०) योजना, एन०एफ०एस०एन०एम० (दलहन घटक) योजना एवं नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयलसीड्स) (एन०एम०ई०ओ० ओ०एस०) योजना की समीक्षा भी की गई, जिसमें कृषि के क्षेत्रों ( उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, गन्ना एवं अनुसंधान) के अधिकारी, एफ०पी०ओ० प्रतिनिधि और प्रगतिशील कृषकों के द्वारा भाग लिया गया।

CDO Hapur : जनपद स्तरीय अधिकारियों को दिये निर्देश

इस बैठक में हापुड़ के उप कृषि निदेशक योगेन्द्र कुमार के द्वारा एजेण्डा के अनुसार योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा सम्बन्धित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करे।

CDO Hapur
CDO Hapur

CDO Hapur : क्या हैं श्री अन्न मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम ?

यह योजना उत्तरप्रदेश की सरकार के द्वारा लागू की गई हैं। इसका उद्देश्य भारत में मिलेट्स के उत्पादन को बढ़ावा देना हैं। इसके साथ ही इस योजना के अंदर किसानों और उपभोक्ताओं में इसके उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता भी फैलाने का काम सौंपा गया हैं। मिलेट्स अन्न का ही एक प्रकार होते है इसलिए इस योजना का नाम श्री मिलेटस होता हैं।

CDO Hapur : क्या हैं दलहन घटक योजना ?

यह कोई सरकारी योजना नहीं हैं बल्कि यह दलहन ( जिन बीजो से दाल बनती है) के उत्पादन को बढ़ाने के उद्देश्य से लाई गई थी। इसमें चना, मटर, मूंग, उड़द, मसूर, अरहर, राजमा शामिल होते हैं। दरअसल इससे न सिर्फ भारत के दालों के उत्पादन को आत्मनिर्भरता देने की कोशिश की गई बल्कि इसके साथ ही इन फसलों से मिट्टी की पोषकता की भी रक्षा होती हैं।

यह भी पढ़े- Ghaziabad News: धरने के बाद महिला पहलवान ने शुरू की भूख हड़ताल, जानिए उनकी मांग

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?