ब्यूरो : हरेन्द्र शर्मा
Hapur News : हापुड़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। बीएसए कार्यालय में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते जिले के डीएम अभिषेक पांडेय ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण कर तीन संविदा कर्मियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। साथ ही बीईओ मुख्यालय को कार्यमुक्त कर शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। इस कार्रवाई से बीएसए कार्यालय में हड़कंप मच गया है।
Hapur News : रिश्वत कांड के बाद कार्रवाई में आई तेजी
यह कदम उस वक्त उठाया गया जब हाल ही में बीएसए कार्यालय के बाहर एंटी करप्शन टीम ने दो कर्मचारियों को 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्वयं जांच की जिम्मेदारी संभाली।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/05/WhatsApp-Video-2025-05-03-at-11.06.10-AM.mp4?_=1जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने निरीक्षण के दौरान कार्यालय में तैनात सहायक लेखाकार कपिल और निखिल को कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त पाया। दोनों को तत्काल बर्खास्त कर दिया गया। वहीं, डीसी निर्माण विशाल की चयन प्रक्रिया में अनियमितताएं और उनके खिलाफ पहले से लंबित कई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें भी सेवा से हटा दिया गया।
Hapur News : बीईओ से कार्यभार वापस
डीएम ने बीईओ मुख्यालय योगेश गुप्ता से सभी चार्ज वापस ले लिए हैं। इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शासन को प्रेषित की गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच की जा सकती है। इस कार्रवाई के जरिए प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने यह भी कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए आगे भी इसी तरह की औचक जांचें जारी रहेंगी।
यह भी पढ़े…
